Assam Police Recruitment 2023 for 5563 Vacancies, Online Apply

Assam Police Recruitment 2023: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (slprb) ने नाविक, कांस्टेबल, ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी, हवलदार, सफाई कर्मचारी, सब इंस्पेक्टर, स्वीपर और अन्य पद के कुल 5563 रिक्त पदों को भरने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 07 अक्टूबर, 2023 को https://slprbassam.in/ पर जारी की गई थी। 18 से 26 वर्ष की आयु वाले सभी पात्र व इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Assam Police Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Important Dates, Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, Salary और How To Fill Assam Police Recruitment 2023 Online Form आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

Assam Police Recruitment 2023

Assam Police Recruitment 2023

असम पुलिस भर्ती 2023 के अंतर्गत होमगार्ड, धोबी, सिपाही सहित विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है । Assam Police Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं पास माँगी गयी है इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है अतः लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

नोट- लेख के अंत में हम आपको Assam Police Recruitment 2023 के महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

Assam Police Recruitment 2023- Overview

Artical NameAssam Police Recruitment 2023
Advt. No.07/23
OrganisationAssam State Level Police Recruitment Board (SLPRB)
Post NameVarious Posts
Job TypeGovernment Job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy5563
Apply ModeOnline
Online Apply Date15/10/2023 to 01/11/2023
Exam ModeOffline (Written Exam)
Exam CentreMention In Admit Card
Job LocationAssam
Official Websittehttps://police.assam.gov.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date15-10-2023
Last Date 01-11-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date01-11-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit CardSoon
Exam DateNotify Soon

Assam Police Recruitment 2023 Application Fees

असम पुलिस भर्ती 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को किसी भी प्रकार का शुल्क डे नही है ।

General / OBC /EWSRs. 0/-
SC/St Rs. 0 /-
Payment ModeThere is No Application Fee for the All Candidates.

Assam Police Recruitment 2023 Age Limit

Assam Police Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/01/2023 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा सभी अलग अलग पदों के लिए भिन्न भिन्न निर्धारित की गयी है, जिसकी सूची हम नीचे उपलब्ध करा रहे है। Assam Police Bharti 2023 के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

POST NAMEAge Limit
Sub Inspector of Police (UA)20-26 Year
Sub Inspector (AB) for Commando Battalions20-24 Year
Constable for Assam Commando Battalions18-21 Year
Constables (AB/UB) in Assam Police18-25 Year
Driver Constable in Assam Police18-25 Year

Assam Police Recruitment 2023 Vacancy Details

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम द्वारा पुलिस के दरोगा, सिपाही, चतुर्थ श्रेणी, नाविक सफाई कर्मचारी सहित विभिन्न अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसकी विस्तृत सूची हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

Name of PostVacancies
Boatman58
Constable (AB)2302
Constable (UB)1759
Constable (Communication)204
Constable (Carpenter)02
Constable (Dispatch Rider)02
Constable (Messenger)02
Craft Instructor02
Driver Constable654
Grade IV142
Havilder02
Laboratory Technician02
Nurse01
Safai Karmachari34
Sub Inspector (Communication)07
Sub Inspector (UB)144
Sweeper03
Teacher04
Tractor Operator01
Grand Total5325 Posts

Qualification Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

Assam Police Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Vacancy Name Qualification
Sub Inspector (UB)➤ Graduation (स्नातक) Degree in Arts, Commerce, Science or equivalent stream from a recognized College/ Institution affiliated with a recognized University
Constable (AB)10th Pass
Constable (UB)12th Pass
Constable (Communication)12th Pass with PCM (Physics, Chemistry and Mathematics)
Constable (Carpenter) – बढ़ई10th Pass & ITI
Constable (Dispatch Rider)10th Pass & Valid Driving License
Constable (Messenger)- संदेशवाहक10th Pass & Valid Driving License
Craft Instructor10th Pass with ITI Certificate in Bamboo and Cane work/ Tailoring/ Weaving/ Soap making
Driver Constable10th Pass & Valid Driving License for LMV, MMV or HMV.
Grade IV- चतुर्थ श्रेणी Clash 8th Pass
Safai Karmachari- सफाई कर्मचारीClash 6th Pass
Boatman (नाविक)10th Pass & Should be Knowledge Of Swimming

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • स्नातक डिग्री
  • ITI Certificate
  • Experience Certificate
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

Assam Police Recruitment 2023 Selection Process

Assam Police Recruitment 2023 में शारीरिक परीक्षण (Physical Test) पास करने वाले उम्मीदवारों को चयन के दुसरे स्टेज लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा असम पुलिस भर्ती 2023 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की क्रमवार सूची निम्नलिखित है –

  • Phase-1: Physical Efficiency Test (PET) (शारीरिक परीक्षण)
  • Phase-2: Written Exam(लिखित परीक्षा)
  • Phase-3: Document Verification (दस्तावेजो की जाँच)
  • Phase-4: NCC
  • Phase-5: Oral/Viva-Voce & Boating and Swimming Test
  • Phase-6: Final Selection (अंतिम चयन)

Assam Police Constable Salary

Assam Police Constable Salary per month
प्रारम्भिक सैलरी – 14000/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 60,500-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How to Apply for Assam Police Recruitment 2023

नीचे बताये गए आसन से स्टेप को फॉलो करके आप Assam Police Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है –

  • आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप Assam Police की ऑफिशल वेबसाइट https://slprbassam.in/ पर जाएं। अथवा नीचे स्क्रोल करे और दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे
  • होम पेज पर दिए गए Apply for Assam Police बटन पर क्लिक करें।
  • कृपया आवेदन पत्र भरने से पूर्व दिए गए निर्देशों को पढ़ें ।
  • Assam Police Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करे । और Assam Police Application form भरे।
  • आवेदन फॉर्म में माँगी गयी सभी जानकारी जैसे – अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि सही सही भरे।
  • इसी प्रकार अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण दर्ज करें।
  • अब अंत में निर्धारित साइज में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब इस भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर ले ।
  • अब अंत में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट कर दें।
  • भविष्य के उपयोग हेतु आप इसका प्रिंट आउट निकाल ले ।

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Chhattisgarh High Court Assistant Recruitment 2023

BSSC- बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 में 11098 पदों पर भर्ती,

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस में 5967 पदों पर भर्ती शुरू

ITBP Constable GD Recruitment 2023

UGC NET December 2023 Notification

Important Links

Assam Police Recruitment 2023 Apply Online Click Here
Assam Police Recruitment 2023 Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: इस पोस्ट में हमने Assam Police Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

Assam Police Recruitment 2023- FAQ

असम पुलिस भर्ती कब है?

असम पुलिस भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। जिसके लिए 15 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी । इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर 01 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

असम पुलिस भर्ती 2023 में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है ?

असम पुलिस भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि 01 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Assam Police Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

Assam Police Recruitment 2023 में अनेक पदों पर ऑनलाइन आवेदन माँगे गए है जिसके लिए सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है। परन्तु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है |

Assam Police Recruitment 2023 में कितने पद पर भर्ती निकली है?

Assam Police Bharti 2023 में कांस्टेबल, दरोगा, ड्राईवर, नर्स, सफाई कर्मचारी, बढई, सहित अन्य पदों के कुल 5563 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसेके लिए न्यूनतम 6वीं कक्षा पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।

असम पुलिस भर्ती में फॉर्म भरने की योग्यता क्या है?

असम पुलिस भर्ती 2023 में सफाई कर्मचारी के लिए 6वीं पास, चतुर्थ श्रेणी के लिए 8 वीं पास, सिपाही के लिए 10वीं, 12वीं पास तथा सब इंस्पेक्टर के लिए स्नातक पास की योग्यता माँगी गयी है ।

असम पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

जो उम्मीदवार असम सरकार द्वारा असम पुलिस में विभिन्न विभागों पर कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, सफाई कर्मचारी सहित और अन्य पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं, वे राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम के वेबपोर्टल https://slprbassam के माध्यम से 15 अक्टूबर से 01 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

असम पुलिस एबी यूबी 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा असम पुलिस एबी यूबी 2023 के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु सीम निर्धारित है । आवेदक की जन्म तिथि 01/01/2005 से 01/01/1998 तक होनी चाहिए । उम्मीदवार के आयु की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

Leave a Comment