Assam Rifles Rally Recruitment 2024, Notification for 161 Vacancies, Online Apply

Assam Rifles Rally Recruitment 2024: असम राइफल्स ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर रैली भर्ती के लिए कुल 161 रिक्त पदों को भरने हेतु Notification जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023  के मध्यरात्रि तक Assam Rifles की अधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in/ से Online Apply कर सकते है।

Assam Rifles Vacancy 2023 में महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है असम राइफल्स रैली भर्ती 2023-24 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Important Dates, Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, Salary और How To Apply Online आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

Assam Rifles Rally Recruitment 2024
नोट- लेख के अंत में हम आपको SSB Constable GD Recruitment 2023 के महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 Overview

Artical NameAssam Rifles Rally Recruitment 2023-24
Advt. No.120’16/A Branch (Rect Cell)/2023/535
OrganisationAssam Rifles
Post NameConstable (Various Post)
Job TypeGovernment Job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy161
Apply ModeOnline
Online Apply Date21 October 2023 to 19 Nov 2023
Job LocationIndia
Official Websitteassamrifles.gov.in

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date21-10-2023
Last Date 19-11-2023
Form Submission Last Date19-11-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Exam Date18-12-2023
Admit Card10 Days Before Exam

Application Fees

आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General /OBCRs. 100/-
SC / ST Rs.0/-
All Category FemaleRs.0/-
Payment ModeCandidate can pay Online Fee by Debit/Credit Card, UPI, Net Banking.

Age Limit

आवेदक के आयु की गणना 01/08/2023 से की जाएगी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। Assam Rifles Vacancy 2023 Notification के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु18 years
अधिकतम आयु 23 years

Post Details, Eligibility & Qualification

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Name of Post Qualification
Havlidar Operator Radio & Line➤ 12th Pass
➤ English Typing 35 WPM
➤ Hindi Typing 30 WPM
Havlidar Operator Radio & Line➤ 10th Pass with ITI
OR
➤ 12th Pass
Rifleman Armourer
Rifleman Barber
Rifleman Laboratory Assistant
Rifleman Nursing Assistant
Rifleman Washerman
Class 10thPass
Warrant Officer Radio Mechanic➤ Class 10th with Diploma OR
➤ 12th Pass
Warrant Officer Veterinary Field Assistant12th Pass with Diploma and 1 Year Experience.
Naid SubedarBachelor Degree (Graduate)

असम पुलिस में निकली 5563 पदों पर भर्ती – अभी करे आवेदन

Assam Rifles Rally Physical Standard Test 2023

GenderHeightChestWeight
Male162 To 170 Cm76,77,78, 80 + 5cm फुलाने परAccording to Height and Age.
Female150 To 157 CmNAAccording to Height and Age.

Required Documents

  • Class 10th certificate and mark sheet.
  • 12th marksheet
  • ITI Certificate
  • ID proof in original.
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Domecial Certificate
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Gmail ID

Assam Rifles Selection Process

असम राइफल में उम्मीदवारो के चयन हेतु रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसकी क्रमवार सूची निम्नलिखित है –

  • Phase-1: Phvsical Efriciencv Test (PET)
  • Phase-2: Trade Test (Skill Test
  • Phase-3: Writen Test
  • Phase-4: Detailed Medical Examination (DMEI and Raview Medical Examination lRMEl.
  • Phase-5: Merit List and Call for Trainino
  • Phase-6: Final Selection (अंतिम चयन)

Assam Rifles Salary

assam rifles salary constable
The salary for assam rifles is between 18,000 to Rs. 69,100 (Level-6 Pay Matrix) per Month
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते भी दिए जाते है

How to Online Apply For Assam Rifles Rally Recruitment 2024?

नीचे बताये गए आसन से स्टेप को फॉलो करके आप Assam Rifles Rally Bharti 2023 के लिए Online Apply करे –

  • आवेदन करने से पहले Assam Rifles Vacancy 2023 Notification को ध्यान से पढ़े ।
  • असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in/ पर जाये अथवा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट पर दिए गए Online Application लिंक कर क्लिक करें ।
  • अब अपना राज्य और ट्रेड का चुने तथा I AGREE बटन पर क्लिक करे ।
  • अपनी सामान्य जानकारी तथा शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन फॉर्म भरे ।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करे ।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करे ।
  • दिए गए FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दे ।
  • अब इसका प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Assam Rifles Official WebsiteOfficial Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Assam Police Recruitment 2023

Join Territorial Army Officer Online Form 2023

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2024

BSSC- बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 में 11098 पदों पर भर्ती,

Bihar Police SI Recruitment 2023

Assam Police Recruitment 2023

UGC NET December 2023 Notification

अंत में: इस पोस्ट में हमने Assam Rifles Rally Recruitment 2023-24 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है । आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

असम राइफल्स की रैली भर्ती कब निकलेगी?

असम राइफल्स की रैली भर्ती के लिए 21 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शरू हो चुके है। इच्छुक उम्मीदवार Assam Rifles की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

असम राइफल्स भर्ती 2023 की लास्ट डेट क्या है ?

असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2023 है। पात्र उम्मीदवार मध्यरात्रि के 11:59 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है |

Assam Rifles Vacancy 2023 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

Assam Rifles Rally Recruitment 2023-24 के अतर्गत कांस्टेबल जीडी तथा अन्य पदों पर कुल 272 वैकेंसी निकाली गयी है ।

Assam Rifles Rally Recruitment 2024 के लिए Online Apply कैसे करें?

इच्छुक व पात्र उम्मीदवार Assam Rifles की ऑफिसियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जा कर Online Apply कर सकते है ।

असम राइफल्स भर्ती 2023 height कितनी होनी चाहिए?

Assam Rifles Recruitment 2023 Height– पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम लम्बाई 162 सेमी. तथा महिलाओं केलिए 150 सेमी. निर्धारित की गयी है।

असम राइफल्स रैली भर्ती 2023 के लिए कितनी उम्र चाहिए?

असम राइफल्स रैली भर्ती 2023 में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है।

असम राइफल रैली भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

असम राइफल रैली भर्ती 2023-24 के लिए आवेदक की आयु 18 सक्से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसकी न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं या आईटीआई उत्तीर्ण की हो।

2 Comments

  1. gayu yadav

    assam rifles bharti ke liye kitna Hight chahiye (obc) girl from bihar please reply me

    • पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम लम्बाई 162 सेमी. तथा महिलाओं केलिए 150 सेमी. निर्धारित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *