BSSC Inter Level Notification 2023, 11098 Vacancies, Apply Online, Eligibility, Exam Date

BSSC Inter Level Vacancy 2023 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए BSSC Inter Level Notification 2023 जारी कर दिया है | BSSC Inter Level Vacancy 2023 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए निम्नवर्गीय लिपिक पद के साथ कुल 11098 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी इस फॉर्म में आवेदन करने के पात्र है| इच्छुक व पात्र उम्मीदवार Bihar Staff Selection Commission की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है|

BSSC Inter Level Notification 2023 के अनुसार BSSC Inter Level Recruitment 2023 लिए 27 सितम्बर से 09 दिसंबर 2023 तक आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे । BSSC Inter Level 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, How To Fill BSSC Inter Level Application Form आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है |

BSSC Inter Level Notification 2023

BSSC Inter Level Notification 2023

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कल 11098 रिक्त पदों पर BSSC Inter Level Notification 2023 जारी कर दिया है। इसमें निम्न वर्गीय लिपिक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पर्यावरण एवं जलवायु पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजभाषा विभाग, राजस्व भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, परिवहन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग सहित अनेक पदों पर ऑनलाइन भर्ती निकली है। । BSSC Inter Level Vacancy 2023 की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है अतः लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

नोट- लेख के अंत में हम आपको Bihar BSSC Inter Level Notification 2023 सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Overview

Artical NameBSSC Inter Level Notification 2023
Advt. No.02/2023
OrganisationBihar Staff Selection Commission
Post NameBSSC Various Post
Job TypeGovernment job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy11098
Apply ModeOnline
Online Apply Date27/09/2023 to 09/12/2023
Exam ModeOffline
Paper Type
(परीक्षा की प्रकृति)
Objective
(बहुविकल्पीय)
Exam CentreBIHAR
Job LocationBIHAR
Official Websittebssc.bihar.gov.in

BSSC Inter Level Notification 2023 Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date27-09-2023
Last Date 09-12-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date09-12-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit Card15 Days Before The Exam
BSSC Inter Level Pre Exam DateMay be January 2024
BSSC Inter Level Mains Exam DateMay be Febuary 2024

BSSC Inter Level Category Wise Vacancy 2023

CategoryVacancies
General (सामान्य वर्ग)5064
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)1090
BC (पिछड़ा वर्ग)1249
EBC (अति पिछड़ा वर्ग)1884
SC (अनुसूचित जाति)1376
ST (अनुसूचित जनजाति)76
BCW (पिछड़ा वर्ग- महिला)368
Total Vacancies11098

BSSC Inter Level Post Wise Vacancy 2023

Bihar SSC Inter Lavel 2023 के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली गयी है जिसकी सूची हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है |

Post NameDepartmentNo. of Posts
Lower Division ClerkRoad Construction Department51
Liquor Works Department445
Home Department25
Home Department Forensic Science Laboratory14
Labour Resources Department 24
Minority Department82
Department of Environment, Forest and Climate Change36
Directorate Planning and Training311
Labour Commissioner Department75
Directorate General of Civil Defence-110
Directorate General of Civil Defence-255
Panchayati Raj Department3532
Mines and Geology Department75
Transport Department116
Urban Development and Housing Department2723
Scheduled Caste (SC) Department309
Animal and Fisheries Resources Department14
Co-operative Department172
Revenue EmployeeRevenue and Land Reforms Department4614
Panchayat SecretaryPanchayati Raj Department4554
Filariasis InspectorMinority Welfare Department91
Assistant InstructorCabinet Secretariat10
Tank Sahayak ClerkCabinet Secretariat05
TOTAL VACANCIES11098

BSSC Inter Level Age Limit

BSSC Inter Level Notification 2023 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/08/2023 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। BSSC Inter Level Vacancy 2023 के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

CategoryMinimum Age
(न्यूनतम आयु सीमा)
Maximum Age
(अधिकतम आयु सीमा)
Gen.- Male18 वर्ष 37 वर्ष
Gen.- Female18 वर्ष40 वर्ष
EWS/OBC18 वर्ष40 वर्ष
SC/ST18 वर्ष42 वर्ष

BSSC Inter-Level Vacancy 2023 Application Fees

BSSC Inter Level Vacancy 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General / OBC / EWS Rs. 540/-
Other StateRs. 540/-
SC / ST/ PHRs. 135/-
Female Candidates of Bihar StateRs. 135/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

Bihar SSC Inter Level 2023 Online Form में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Vacancy Name BSSC Inter Level Eligibility
BSSC Inter Level Vacancy 2023 12th Pass From any Recognized Board of India
➤ Other Knowledge Of Related Post

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • सम्बंधित डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी
  • Computer Certificate

Bihar SSC Inter Level 2023 Selection Process

  • Written Prelims Exam
  • Merrit List
  • Mains Exam
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection

BSSC Inter Level Salary

BSSC Inter Level Salary in Hindibssc inter level salary in hand
Lower Division ClerkRs. 19,900 – Rs. 63,200/-
राजस्व. कर्मचारी Rs. 19,900 – Rs. 63,200/-
पंचायत सचिव Rs. 21,700 – Rs. 69,100/-
फाइलेरिया निरीक्षकRs. 25,500 – Rs. 81,100/-
टंकक सह लिपिक Rs. 25,500 – Rs. 81,100/-
सहायक अनुदेशक.Rs. 25,500 – Rs. 81,100/-
इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How To Apply Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप बिहार की ऑफिशल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने BSSC का पोर्टल खुल जायेगा ।
  • यहाँ आप Latest Notification वाले सेक्शन पर जाये ।
  • अब यहाँ पर दिए गए BSSC Inter Level recruitment 2023 For Various Post प् क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने BSSC Inter Level Vacancy 2023 Online Form खुल जाएगा।
  • आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है वह चुने ।
  • यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  • अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण दर्ज करें।
  • अब अंत में अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो वह हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट कर दें।
  • भविष्य में इसके उपयोग हेतु प्रिंट आउट निकाल कर रख ले अपने पास सुरक्षित रख ले।

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

BSSC Inter Level Apply Online Click Here
BSSC Inter Level Notification 2023Click Here
Download Short NoticeShort Notice
ऑफिसियल वेबसाइट BSSC Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Bihar Police SI Recruitment 2023 (बिहार पुलिस दरोगा भर्ती)

ITBP में कांस्टेबल के 620 पदों पर भर्ती शुरू

MP Metro Rail Recruitment 2023MP मेट्रो रेल भर्ती

UKPSC RO ARO Recruitment 2023

SBI PO Recruitment 2023 FOR 2000 Post (बैंक PO)

अंत में: इस पोस्ट में हमने BSSC Inter Level Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

BSSC Inter Level Vacancy 2023FAQ

BSSC Inter Level Vacancy 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे।

BSSC Inter Level Vacancy 2023 के आवेदन की प्रक्रिया 27 सितम्बर 2023 से प्रारंभ है| इच्छुक उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

BSSC Inter Level 2023 Application Form भरने की अंतिम तिथि क्या है?

BSSC Inter Level 2023 Application Form में ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2023 है ।

BSSC Inter Level 2023 Online Form के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

BSSC Inter Level 2023 Online Form भरने के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए ।


बीएसएससी इंटर लेवल 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

BSSC Inter Level 2023 Eligibility Criteria में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गयी है।

BSSC Inter Level की Official Website क्या है

BSSC Inter Level 2023 की अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *