CSIR UGC NET Exam December 2023: Application Form, Eligibility, Notification

CSIR UGC NET Exam December 2023 : वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Notification जारी की थी। CSIR NET 2023 के लिए इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी इसकी की ऑफिसियल वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ से अपना Application Form भर सकते हैं। आपको बता दे की यदि आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हो तो आयोग ने इसे सुधारने का एक अवसर प्रदान किया है सभी उम्मीदवार 06 दिसंबर से 08 दिसंबर 2023 तक NTA CSIR UGC NET Online Correction / Edit Form 2023 के अंतर्गत सुधार कर सकते है |

CSIR NET 2023 December से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, How To Fill Application Form आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है |

CSIR UGC NET Exam December 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको UGC NET December 2023 Notification सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

CSIR UGC NET Exam December 2023- Overvieww

Artical NameCSIR NET 2023
Advt. No.Joint CSIR-UGC NET December 2023
OrganisationNational Testing Agency (NTA)
Exam NameCSIR UGC NET Exam 2023
Apply ModeOnline
Online Apply & Last Date01 November 2023 to 04 Dec 2023
Exam ModeOnline
Exam CentreMention In Admit Card
UGC NET Official Websittehttps://csirnet.ntaonline.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date01-11-2023 to
Last Date 04-12-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date04-12-2023 (upto 05:00 P.M.)
Form Corection Date06-08 December 2023
Exam Date26-28 December 2023

Age Limit

आयु की गणना 01/07/2023 से की जाएगी जिसमे OBC अन्य पिछड़ा वर्ग तथा SC/ST व विकलांग उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा में 03 से 05 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी ।

न्यूनतम आयु NA
अधिकतम आयु 28 वर्ष

Application Fees

General  Rs.1100/-
OBC/ EWS Rs.550/-
SC / ST/PHRs. 275/-
PWDRs. 0/-
Payment ModeYou Can Pay Online Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

Exam Name CSIR NET Exam Eligibility
CSIR UGC NET Exam December 2023 Masters in Science Stream (M.SC)/Equivalent Degree with 55% Marks.
For SC / ST and PH  Candidates : 50% Marks.
Integrated Course and B.E/ B.Tech / B.Pharma and MBBS Candidates Are Also Eligible for CSIR NET 2023.

Required Documents

  • High School Marksheet/Certificate
  • Intermediate Marksheet/Certificate
  • Post Graduation Degree (M.sc)
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photo

How to Fill CSIR NET December 2023 Application Form

  • CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in/ पर जाये ।
  • अथवा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे ।
  • वेबसाइट पर दिए गए “CSIR NET Application Form 2023″ पर क्लिक करे तथा नोटिफिकेशन का अवलोकन करे ।
  • अब वेबसाइट पर दिए गए New Candidate Registration पर क्लिक करे
  • अपने नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर तथा जीमेल आईडी साथ Registration फॉर्म भरे।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड से लॉग इन करे
  • CSIR NET Application Form 2023 को सभी जानकारियों के साथ भरे ।
  • अब अंत में अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटोहस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट कर दें।
  • अब आप बहुत समझ के उपयोग हेतु प्रिंट आउट निकाल कर रख ले अपने पास सुरक्षित रख ले

CSIR UGC NET December 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

For Online Correction / Edit FormClick Here
Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट CSIR NET Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे
Join Telegramटेलीग्राम

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Central Bank of India SO Recruitment 2023

NHM MP CHO Recruitment 2023

MP Metro Rail Recruitment 2023MP मेट्रो रेल भर्ती

UKPSC RO ARO Recruitment 2023

Assam Rifles Rally Recruitment 2024

अंत में: इस पोस्ट में हमने CSIR UGC NET Exam December 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

CSIR NET December 2023FAQ

सीएसआईआर 2023 का फॉर्म कब आएगा?

CSIR NET Exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। पात्र उम्मीदवार इसकी आधिकारी वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ से अपना Online Form भर सकते है

CSIR NET December 2023 के लिए Application फॉर्म भरने की Last Date क्या है?

CSIR NET Application Form 2023 भरने की Last Date 30 नवम्बर 2023 है। सभी आवेदक रात्रि 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

CSIR NET 2023 में आवेदन करने की उम्र क्या है?

CSIR UGC NET 2023 के लिए न्यूनतम सीमा लागू नही है जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

सीएसआईआर नेट 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

यदि आप भी सीएसआईआर नेट 2023 में आवेदन करने के इच्छुक है तो आपके पास एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। अथवा इसके समकक्ष डिग्री, एक एकीकृत बीएस-एमएस, 4-वर्षीय बीएस, एक बीई/बीटेक, एक बी फार्मा, या एक एमबीबीएस जिसमें 55% अंक हों, तब आप सीएसआईआर नेट 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।

सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट में क्या अंतर है?

सीएसआईआर नेट (CSIR) और यूजीसी नेट (UGC) में मुख्य अंतर यह है कि सीएसआईआर नेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और विज्ञान के क्षेत्र में उम्मीदवारों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु चयन के लिए आयोजित की जाती है जबकि यूजीसी नेट परीक्षा कला, वाणिज्य और मानविकी के क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *