DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न पदों के लिए Notification जारी करते हुए कुल 863 रिक्त पदों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। 17 नवंबर 2023 को टीचर, वार्डर (जेल प्रहरी), फिटर, फार्मासिस्ट (होम्योपैथी), नर्स, लैब असिस्टेंट, डॉक्टर सहित अनेक पदों के लिए DSSSB Recruitment 2023 Notification जारी की गयी । आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 21 नवंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 को रात्रि 11:59 बजे तक DSSSB की अधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ से Online Apply कर सकते है।
DSSSB Vacancy 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Exam Dates, Fees, Selection Process, Salary और How To Apply Online आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।
नोट- लेख के अंत में हम आपको dsssb vacancy 2023 notification व Online Apply के महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी। |
DSSSB Recruitment 2023- Overview
DSSSB Advt No. | 03/2023 |
Organisation | Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) |
Post Name | Various Post |
Job Type | Government Job (सरकारी नौकरी) |
Total Vacancy | 863 |
Apply Mode | Online |
Online Apply Date | 21 Nov 2023 to 20 Dec 2023 |
Job Location | India |
Official Websitte | https://dsssb.delhi.gov.in/ |
Important Dates
आयोजन | महत्वपूर्ण तारीख |
---|---|
Apply Online Start Date | 21-11-2023 |
Last Date | 20-12-2023 |
Form Submission Last Date | 20-12-2023 Till 11:59 PM (Midnight) |
Admit Card | 10-15 Days Before the Exam |
Application Fees
आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –
Category | Fees |
---|---|
General / OBC / EWS | Rs.100-/ |
SC / ST/ph | Rs. 0-/ |
Payment Mode | You Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode. |
Age Limit
Notification के अनुसार आयु की गणना 20-12-2023 से की जाएगी तथा आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 37 Years |
Post Details, Eligibility & Qualification
ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।
Name of Post | Post | DSSSB Qualification |
---|---|---|
Various Posts | 863 | ➤ Minimum Qualification 10th Pass ➤ Check Notification For more Details |
बिहार टीचर के 69,706 पदों पर निकली बंपर भर्ती – अभी करे आवेदन
Required Documents
- Class 10th certificate and marksheet.
- 12th Marksheet
- Graduation Certificate
- Related Trade Certificates
- Experience Certificate
- ID proof in original.
- Aadhaar Card
- Cast Certificate
- Domecial Certificate
- Mobile Number
- Gmail ID
- Passport Size Photos
DSSSB Recruitment 2023 Selection Process
The selection shall be made through One Tier and Two Tier examination scheme For DSSSB Recruitment 2023. उम्मीदवारो के चयन की क्रमवार सूची निम्नलिखित दर्शायी गयी है –
- Phase-1: Computer Based Test/Exam.
- Phase-2: determine final merit and provisional nomination/selection
- Phase-3: Document Verification
- Phase-4: Medical Examination
- Phase-5: Final Selection (अंतिम चयन)
DSSSB Salary 2023
According to the official Notification Of Delhi Subordinate Services Selection Board for DSSSB Recruitment 2023 Salary Structure is Rs 29200- 92300, Level – 5 (Pre-Revised Rs.5200 – 20200) +Grade Pay Rs.2800/- Group ‘C’, Non-Gazetted, Non-Ministeria
How to Apply for DSSSB Recruitment 2023
To Fill DSSSB Online Application Form, Follow the simple steps given below-
- First You Must Read the DSSSB Recruitment 2023 Notification Before Applying.
- Visit The Official website “dsssb.delhi.gov.in/” .
- Goto Application Section & Click on given link “New Registration“.
- Fill the Given Registration Form with Your Name, Mobile Number & Gmail ID etc.
- Now Goto “Registered User Sign In ” Section and Login with DOB & Password.
- Now Fill Application Form and Upload Importante Documents.
- Upload Your Recently Passport size colour photograph & Signature in jpg/.jpeg format.
- Pay Requried Fees as Your Category.
- Click on “SAVE/SUBMIT” to save/submit the data entered.
- Now Take a Print of Your Application Form .
Important Links
Apply Online (from 21-11-2023) | Apply Online |
Notification PDF | Click Here |
Official Website | DSSSB Official Website |
होमपेज | यहाँ क्लिक करे |
ज्वाइन WhatsApp | अभी ज्वाइन करे |
Join Telegram Channel | टेलीग्राम |
अन्य लेटेस्ट फॉर्म
Railway ECR Apprentice Online Form 2023
ITBP Assistant Commandant Recruitment 2023
BSSC- बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 में 11098 पदों पर भर्ती,
BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 TRE-2
अंत में: इस पोस्ट में हमने DSSSB Vacancy 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करा दी है । आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, Sarkari Result, सरकारी नौकरी आदि की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।
* महत्वपूर्ण सूचना * |
---|
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे | हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है । |
Frequently Asked Questions (FAQs)
डीएसएसएसबी 2023 का फॉर्म कब आएगा?
डीएसएसएसबी ने नर्स, डॉक्टर शिक्षक सहित अनेक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए 863 पदों के लिए के लिए आवेदन माँगे है| सभी इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 21 नवम्बर 2023 DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट “dsssb.delhi.gov.in” से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।
DSSSB Recruitment 2023 में आवेदन करने की Last Date क्या है?
डीएसएसएसबी ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए नोटिफिकेशन DSSSB द्वारा 18 नवम्बर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। डीएसएसएसबी ने पीजीटी/टीजीटी टीचर सहित वार्डर (जेल प्रहरी), फिटर, फार्मासिस्ट आदि विभिन्न अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी 2023 परीक्षा के लिए 21 नवम्बर 2023 से 21 दिसम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
DSSSB Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए, साथ ही संबंधित विषय में किसी कॉलेज/ हायर सेकेंडरी स्कूल/ हाई स्कूल में पढ़ाने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए । इसीप्रकार अन्य पदों को लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास के साथ सम्बंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
क्या डीएसएसएसबी केवल शिक्षकों के लिए है?
डीएसएसएसबी परीक्षा के लिए शिक्षकों के साथ साथ जेल प्रहरी), फार्मासिस्ट (होम्योपैथी), नर्स, लैब असिस्टेंट, डॉक्टर, प्रबंधक, सहायक अनुभाग अधिकारी एएसओ, कंप्यूटर लैब/आईटी सहायक, सब स्टेशन अटेंडेंट, सहायक इलेक्ट्रिक फिटर, सहायक अधीक्षक, जूनियर रेडियोथेरेपी तकनीशियन सहित अनेक पदों के लिए है |
क्या लड़कियों के लिए डीएसएसएसबी फॉर्म फ्री है?
जी हाँ, डीएसएसएसबी फॉर्म लड़कियों के लिए बिल्कुल फ्री है, लड़कियों के साथ साथ एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए भी निशुल्क है, उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु सामान्य जाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के को डीएसएसएसबी परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा