HCL Apprentice Recruitment 2023 Online Apply, Hindustan Copper Limited Notification Out

HCL Apprentice Recruitment 2023: Hindustan Copper Limited (HCL) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर Trade Apprentice के कुल 10 रिक्त पदों को भरने के लिए Notification जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2023 से 19 नवम्बर 2023 के मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते है, जो की ऑनलाइन आवेदन पत्र HCL की अधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर उपलब्ध है।

Hindustan Copper Limited Bharti 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Important Dates, Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, Salary और How To Apply Online आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

HCL Apprentice Recruitment 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको HCL Apprentice Recruitment 2023 के महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

HCL Apprentice Recruitment 2023 Overview

Artical NameHCL Apprentice Recruitment 2023
Advt. No.HCL/TCP/HR/APP/2023
OrganisationHindustan Copper Limited
Post NameTrade Apprentice
Job TypePrivate Job
Total Vacancy10
Apply ModeOnline
Online Apply Date20 October 2023 to 19 Nov 2023
Job LocationIndia
Official Websittewww.hindustancopper.com

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date20-10-2023
Last Date 19-11-2023
Form Submission Last Date19-11-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit Card10 Days Before Exam

Application Fees

आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General /Other StateRs. 0/-
OBC/SC / ST Rs.0/-
Payment ModeCandidate can pay Online Fee by Debit/Credit Card, UPI, Net Banking. (NO FEES)

Age Limit

आवेदक के आयु की गणना 01/01/2024 से की जाएगी न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 48 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। HCL Apprentice Recruitment 2023 Notification के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु15 years
अधिकतम आयु 21 years

Post Details, Eligibility & Qualification

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Name of Post No of Posts Qualification
Fitter6 (UR-5; OBC-1)➤ 10th Passed
➤ ITI in Fitter Trade
Plumber1 (UR)➤ 10th Passed
➤ ITI in Plumber Trade
Electrician2 (UR)➤ 10th Passed
➤ ITI in Electrician Trade
Welder (Gas and Electric)1 (UR)➤ 10th Passed
➤ ITI in Welder (Gas and Electric) Trade
Total10 Posts

Required Documents

  • Class 10th certificate and mark sheet.
  • ITI Certificate in Related Trade
  • ID proof in original.
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Domecial Certificate
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Gmail ID

HCL Apprentice Recruitment 2023 Selection Process

The candidates will be selected on the basis of merit based on their marks obtained in ITI & 10th class. A weightage of 40% to marks scored in relevant trade in ITI & a weightage of 60% shall be given to marks scored in 10th class board. If two or more candidates secure equal marks while preparing merit list, then the candidate of higher age will be considered.

जिसकी क्रमवार सूची निम्नलिखित है –

  • Phase-1: Merit List based on ITI & 10th Marks
  • Phase-2: Shortlisting Result
  • Phase-3: Document Verification (दस्तावेजो की जाँच)
  • Phase-4: Medical Examination
  • Phase-5: Final Selection (अंतिम चयन)

HCL Apprentice Salary

HCL Apprentice Recruitment 2023 Salary
The salary for HCL Apprentice Recruitment 2023 is between Rs 28430 to Rs. 72110 per Month
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते भी दिए जाते है

How to Apply HCL Apprentice Recruitment 2023?

नीचे बताये गए आसन से स्टेप को फॉलो करके आप HCL Apprentice 2023 Online Apply के लिए आवेदन करे –

  • आवेदन करने से पहले HCL 2023 Notification को ध्यान से पढ़े ।
  • HCL की आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जाये अथवा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट पर दिए गए Registration लिंक कर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें ।
  • अब ‘इस्टैब्लिशमेंट सर्च’ पर क्लिक करें और फिर एचसीएल चुनें।
  • HCL Apprentice Recruitment 2023 का आवेदन फॉर्म भरे
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करे ।
  • दिए गए FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दे ।
  • अब इसका प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteHCL Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Join Territorial Army Officer Online Form 2023

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2024

BSSC- बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 में 11098 पदों पर भर्ती,

Bihar Police SI Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस में 5967 पदों पर भर्ती शुरू

UGC NET December 2023 Notification

अंत में: इस पोस्ट में हमने HCL Apprentice Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है । आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

HCL Apprentice 2023 का फॉर्म कब आएगा?

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शरू हो चुके है। इच्छुक उम्मीदवार Hindustan Copper Limited की आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

HCL Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

HCL Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर 2023 है। पात्र उम्मीदवार मध्यरात्रि के 11:59 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है |

HCL Apprentice Vacancy 2023 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

HCL Apprentice Vacancy 2023 के अतर्गत ट्रेड अपरेंटिस के कुल 10 पदों के लिए वैकेंसी निकाल कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

एचसीएल अपरेंटिस के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक व पात्र उम्मीदवार एचसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जा कर HCL Apprentice Recruitment 2023 Online Apply के लिए आवेदन कर सकते है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *