IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 Download, Check Exam Date & City

IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती 3500 पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनके लिए IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 वायु सेना में अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सभी X Y Group के परीक्षार्थी indian AirForce की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने परीक्षा केन्द्र के लिए Exam Date & City चेक कर सकते है इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर की परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होगी जिसके लिए पात्र उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2023 से IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 Download कर सकते है जो की भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर उपलब्ध होगी

नोट : सभी अभ्यर्थी अपने Indian Air Force Admit Card को परीक्षा तिथि से 5 दिन पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।

IAF Agniveer Vayu Admit Card
नोट- लेख के अंत में हम आपको Indian Air Force Agniveer Exam Date 2023 & City चेक करने की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको आसानी होगी।

IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 Overview

Exam NameIndian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2023
Recruitment Organization Indian Air Force (AIF)
Admit Card GroupAirforce X Y Group Admit Card 2023
पद का नाम अग्निवीर वायु सैनिक
कुल पदों की संख्या 3500
Airforce Agniveer Exam City & Date Link03 Octuber 2023
Exam Start Date13 Octuber 2023
Exam ModeOnline
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://indianairforce.nic.in/

Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/20243500
कुल पद 3500

IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Online Form Start Date27-07-2023 (27 जुलाई 2023)
Last Date20-08-2023 (20 अगस्त 2023)
Fee Payment Last Date20-08-2023 (20 अगस्त 2023)
शाम 5:00 बजे तक
Exam Date13-10-2023
Check Check Exam Date & City03-10-2023
Admit Card Download Date from 09 October 2023

यह भी देखे

SSC CPO Admit Card 2023, Download Link, Check Application Status

ITBP Constable GD Recruitment 2023, 620 Vacancies

Bihar Police SI Recruitment 2023

BSSC Inter Level Notification 2023, 11098 Vacancies

आर्मी भर्ती : HQ Southern Command Recruitment 2023

How to download the IAF Admit Card 2023 for Agniveer Vayu?

Agniveer Admit Card 2023 Download करना बहुत ही आसन है इससे आप अपने मोबाइल से भी बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आगे बताये गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आप Indian Air force agniveer की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाये ।
  • अब यहाँ पर दिए गए Condidate वाले सेक्शन में Agniveer Intake 02/2023 वाले लिंक पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने Agnipath Vayu में लॉग इन करने का पेज खुल जायेगा ।
  • अब आप अपनी जीमेल आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करे और दिया गया कैप्चा कोड भर कर Login बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने भरे गए फॉर्म का Dash board खुल जायेगा ।
  • यहाँ से आप IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 के लिए परीक्षा तिथि तथा शहर चेक कर सकते है ।
  • यही से आप 09 अक्टूबर 2023 से अपना प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते है।

शारीरिक योग्यता

  • (1) Height (लम्बाई)- 152.5 cms
  • (2) Chest (सीना)78 से 82 cm
  • (3) Weight (वजन)- उम्र तथा लम्बाई के अनुसार वजन का निर्धारण किया जायेगा .
  • (4) Corneal Surgery (PRK/LASIK) is not acceptable. Visual requirements as applicable as per Indian Air Force standards.
  • (5) Hearing: Candidate should have normal hearing i.e. able to hear forced whisper from a distance of 6 meters with each ear separately.
  • (6) Dental: Should have healthy gums, good set of teeth and minimum 14 dental points.
  • (7) General Health: Candidate should be of normal anatomy without loss of any appendages. He should be free from any active or latent, acute OR chronic, medical or surgical disability or infection and skin ailments. Candidate shall be physically and mentally FIT to perform duty in any part of the world, in any climate and terrain.

Indian Air Force Agniveer Salary

Indian Air Force Agniveer में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल के अनुसार मिलाने वाली सैलरी का विवरण निम्नलिखित है –

साल (Year)सैलरी पैकेज (हर माह)
Customised
Package
(Monthly)
हाथ में आयेंगे
In Hand
(70%)
कार्पस फण्ड
Contribution to
Agniveers
Corpus Fund
(30%)
कार्पस फण्ड GOI के द्वारा
Contribution
to Corpus
fund by GoI
प्रथम साल300002100090009000
दुसरे साल 330002310099009900
तीसरे साल 36500255501095010950
चौथे साल 40000280001200012000
अग्निवीर की सैलरी : सेवा पैकेज
4 साल बाद कार्पस फण्ड 5.02 लाख रुपये 5.02 लाख रुपये 5.02
सेवा निवृत्त होने पर (Exit after 4 year)10.04 लाख सेवा विधि पैकेज

Indian Airforce Agniveer Syllabus

यहाँ हम आपको Indian airforce agniveer syllabus 2022 (Official) की pdf Download करने की सुविधा प्रदान कर रहे है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने मोबाइल या लैपटॉप में इसे डाउनलोड कर सकते है। जिससे आपको काफी लाभ मिलेगा ।

विषय (Subject)Download Link
ENGLISHClick Here
MATHEMATICSClick Here
PHYSICSClick Here
RAGAClick Here

Indian Air Force Agniveer Exam Model Paper 2023

आपकी सुविधा के लिए हम आपको इंडियन एयरफोर्स में आने वाले सभी विषयो के लेटेस्ट माँडल पेपर उपलब्ध करा रहे है | आप इन मॉडल पेपर को सॉल्व करे जिससे आपको अपना उज्जवल भविष्य बनाने में सहायता प्राप्त हो । हम आपके उज्जवल भविष्य की कामाना करते है ।

Subject NameDownload Model Paper
ENGLISHClick Here
MATHEMATICSClick Here
PHYSICSClick Here
RAGAClick Here

अंत में: आज की इस पोस्ट में हमने आपको IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करा दी हैं ।यदि अभी भी आपका कोई सवाल हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें आप पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तथा और रोज नई सरकारी नौकरी की जानकारी पाने हेतु आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े।

IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 Download, Check Exam Date & City Direct Link

Check Exam Date & CityClick Here
Download IAF Admit Card 2023Admit card Available on 09th October 2023
ऑनलाइन अप्लाई Click Here
लॉग इन करे Login Here
नोटिफिकेशन पढ़े यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023 Download- FAQ

क्या अग्निवीर 2023 एडमिट कार्ड जारी हो गया है?

 हां, भारतीय सेना अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए नोटिफिकेशन 03 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है । पात्र उम्मीदवार एयरफोर्स की अधिकारिक वेबसाइट से अपने परीक्षा केंद्र का शहर तथा परीक्षा तिथि चेक कर सकते है जबकि अग्निवीर 2023 का एडमिट कार्ड 09 अक्टूबर 2023 से डाउनलोड किया जा सकेगा।

मैं अग्निवीर का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

जिन उम्मीदवारों ने भारतीय वायुसेना (IAF) अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ से अपने प्रवेश पत्र 09 अक्टूबर 2023 से डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Airforce Agniveer Intake 02/23 की परीक्षा कब होगी

भारतीय वायुसेना अग्निवीर 2023 की परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 को विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर संपन्न कराई जाएगी ।

इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट क्या है

भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *