IBPS PO Recruitment 2023 Notification Released for 3049 PO/ MT Posts, Apply Online

IBPS PO Recruitment 2023 Notification: विभिन्न बैंकों में ऑफिसर पर सरकारी जॉब का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आईबीपीएस की तरफ से जारी की गई है। आईबीपीएस बैंक पीओ तथा मैनेजमेंट ट्रेनी 11 भर्ती 2023 के रिक्त पदों को भरने हेतु कुल 3049 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी हम आपको IBPS PO Recruitment 2023 में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज, आयु सीमा, सैलरी, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, application fees आदि जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

IBPS PO Recruitment 2023 Notification
नोट- लेख के अंत में हम आपको IBPS PO Recruitment 2023 Notification की नोटिफिकेशन सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

IBPS PO Recruitment 2023 Details

भर्ती का नाम India Post Payment Bank Recruitment 2023
Advt. No.IBPS PO/ MT CRP-XIII 2023
OrganisationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद का नाम PO/ MT
Total Vacancy3049
आवेदन करने का माध्यम Online
IBPS PO Recruitment 2023 Online Apply Date 01-08-2023
जॉब लोकेशनIndia
Official Websittehttps://www.ibps.in/
हेल्पलाइन नंबर 1800 222 366, 1800 103 4566

IBPS PO Recruitment 2023 Notification

Institute of banking personal selection (IBPS) समय-समय पर विभिन्न बैंकों में अनेक पदों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी करता रहता है। इसी कड़ी में IBPS ने PO ऑफिसर रैंक तथा Management Trainee XIII Recruitment 2023 हेतु 3049 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएशन उत्तम उम्मीदवार 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date01-08-2023
Last Date Extended28-08-2023
Fee Payment Last Date28-08-2023
रात्रि 23:59 बजे तक
Form Corection Date28-08-2023
Last date for printing your application09-09-2023
Admit Cardजारी नही
Pre ExamSeptember / October 2023
Mains ExamNovember 2023

IBPS PO Recruitment 2023 Notification Post Details

Post NameBANK NAME Total Post
Probationary Officer PO / Management Trainee MT XIIICentral Bank of India2000
Canara Bank500
Bank of India224
Punjab National Bank200
Punjab & Sind Bank125
TOTAL 3049

IBPS PO Recruitment 2023 Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

IBPS PO/MT XIII Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

पद का नाम योग्यता- Qualification
Probationary Officer (PO) / Management Trainee (MT)किसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि

यह भी देखे

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023

IBPS PO Recruitment 2023 Age Limit

IBPS PO Recruitment 2023 Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/08/2023 से की जाएगी। IBPS PO Recruitment 2023 में 20 से 30 वर्ष की आयु वाले आवेदन फॉर्म भर सकेंगे । IBPS PO 2023 की नोटिफिकेशन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष

IBPS PO Recruitment 2023 Application Fees

IBPS PO 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने हेतु आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। IBPS PO Recruitment 2023 Application Fees का विवरण निम्नलिखित है।

General / OBC / EWSRs. 850/-
SC / ST/ PWD Rs. 175/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

IBPS PO Recruitment 2023 Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी
  • Self Declaration

IBPS PO Recruitment 2023 Salary

IBPS PO recruitment 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवार को IBPS PO SALARY पे लेवल के अनुसार प्रति माह निम्नलिखित सैलरी प्रदान की जाती है ।

प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद Ibps PO Salary
न्यूनतम सैलरी – 36,00/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 52,630-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

IBPS PO Recruitment 2023 Apply Online

  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ibpsonline.ibps.in/crppo13jun23/ का ऑफिसियल होम पेज खुल जाएगा ।
  • अब यहां पर दिए गए लिंक Click Here for new Registration वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब IBPS PO online registration form में अपने नाम, मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी से रजिस्टर करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • दिए गए फॉर्म को सही से भरे तथा अपने हस्ताक्षर, फोटो और हैंडराइटिंग स्क्रिप्ट को निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

IBPS PO recruitment 2023 Notification महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन अप्लाई यहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशन पढ़े यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: तो इस प्रकार से राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर वैकेंसी 2023 के लिए आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा। रोज ऐसे ही ताजा सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

IBPS PO recruitment 2023 Notification– FAQ

IBPS PO recruitment 2023 Notification में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

IBPS PO recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

What is the qualification of the IBPS PO recruitment 2023

For the applying for 3049 post for IBPS PO recruitment 2023 Candidate must have Graduation Degree.

What is the ibps po recruitment 2023 official website

ibps po recruitment 2023 official website is https://www.ibps.in/.

What is the salary of IBPS PO.

IBPS Bank PO Employee salary is 36,000 to 52,630 Rs per month.

2023 में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा कब होगी?

आईबीपीएस पीओ 2023 की परीक्षा प्री एग्जाम सितम्बर- अक्टूबर 2023 में तथा मुख्य परीक्षा 5 नवम्बर 2023 को कराई जाएगी |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *