IBPS SO 2023 Notification PDF Out for 1402 Vacancies of Specialist Officer Posts

IBPS SO 2023 Notification PDF Out: विभिन्न बैंकों में ऑफिसर पर सरकारी जॉब का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आईबीपीएस की तरफ से जारी की गई है। IBPS SO 2023 Vacancies के रिक्त पदों को भरने हेतु कुल 1402 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको IBPS SO Recruitment 2023 में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज, आयु सीमा, सैलरी, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, application fees, IBPS SO 2023 Notification PDF आदि जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

IBPS SO 2023 Notification
नोट- लेख के अंत में हम आपको IBPS SO 2023 Notification की PDF सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

IBPS SO 2023: Overview

भर्ती का नाम Institute of Banking Personnel Selection
Advt. No.CRP SPL-XIII for Vacancies of 2024-25
OrganisationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद का नाम Specialist Officer (SO)
Total Vacancy1402
आवेदन करने का माध्यम Online
IBPS SO 2023 Online Apply Date 01-08-2023
जॉब लोकेशनIndia
Official Websittehttps://www.ibps.in/
हेल्पलाइन नंबर 1800 222 366, 1800 103 4566

IBPS SO 2023 Notification

Institute of banking personal selection (IBPS) समय-समय पर विभिन्न बैंकों में अनेक पदों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी करता रहता है। इसी कड़ी में IBPS ने Specialist Officer (SO) ऑफिसर रैंक हेतु 3049 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएशन डिग्री धारक उम्मीदवार 1 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

IBPS SO 2023 Exam Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
IBPS SO 2023 Notification PDF31-07-2023
Apply Online Start Date01-08-2023
Last Date21-08-2023
Fee Payment Last Date21-08-2023
रात्रि 23:59 बजे तक
Form Corection Date21-08-2023
Last date for printing your application05-09-2023
Admit CardDecember 2023
Pre Exam30 & 31 December 2023
Preliminary ResultJanuary 2023
Mains Exam28-01-2024
Main Examination ResultFebruary 2024

IBPS SO Recruitment 2023 Notification Post Details

POST NAME Total Post
Agriculture Field Officer (AO)500
Marketing Officer (MO)700
IT Officer120
Rajbasha Adhikari41
HR / Personal Officer31
Law Officer10
TOTAL1402

IBPS SO Recruitment 2023 Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

IBPS SO XIII Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

पद का नाम योग्यता- Qualification
Agriculture Field Officer (AO)4 year Degree (graduation) in Agriculture/ Horticulture/Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri. Marketing & Cooperation/ Co-operation &
Banking/ Agro-Forestry/Forestry/ Agricultural Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/ Dairy Technology/ Agricultural Engineering/ Sericulture / Fisheries Engineering
Marketing Officer (MO)Graduate and Two Years Full time MMS (Marketing)/ Two Years Full time MBA (Marketing)/ Two Years Full time PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM with specialization in Marketing
IT Officera) 4 year Engineering/ Technology Degree in Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/ Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation
OR
b) Post Graduate Degree in Electronics/ Electronics & Tele Communication/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation/ Computer Science/ Information Technology/
Computer Applications
OR
Graduate having passed DOEACC ‘B’ level
Rajbasha AdhikariPost Graduate Degree in Hindi with English as a subject at the degree (graduation) level
OR
Post graduate degree in Sanskrit with English and Hindi as subjects at the degree (graduation) level.
HR / Personal OfficerGraduate and Two Years Full time Post Graduate degree
OR
TwoYears Full time Post Graduate diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work /Labour Law
Law OfficerA Bachelor Degree in Law (LLB) and enrolled as an advocate with Bar Council

यह भी देखे

IBPS PO Recruitment 2023 – 3049 PO/ MT Posts, Apply Online

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023

IBPS SO Vacancy 2023 Age Limit

IBPS SO Recruitment 2023 Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/08/2023 से की जाएगी। IBPS SO Recruitment 2023 में 20 से 30 वर्ष की आयु वाले आवेदन फॉर्म भर सकेंगे । IBPS SO 2023 की नोटिफिकेशन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

उम्मीदवार का जन्म 02.08.1993 से पहले और 01.08.2003 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों) तिथियां सम्मिलित हैं।

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष

IBPS SO Application Fees

IBPS SO 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने हेतु आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। IBPS SO Recruitment 2023 Application Fees का विवरण निम्नलिखित है।

General / OBC / EWSRs. 850/-
SC / ST/ PWD Rs. 175/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

IBPS SO Recruitment 2023 Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • संबंधित डिग्री व सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी
  • Self Declaration

IBPS Specialist Officer Salary

IBPS SO Recruitment 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल के अनुसार प्रति माह निम्नलिखित सैलरी प्रदान की जाती है ।

प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद सैलरी
न्यूनतम सैलरी – 38,000/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 39,000-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

IBPS SO Recruitment 2023 Apply Online

  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये अथवा
  • नीचे दिए गए Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने ibpsonline.ibps.in/crppo13jun23/ का ऑफिसियल होम पेज खुल जाएगा ।
  • अब यहां पर दिए गए लिंक Click Here for new Registration वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब IBPS SO Online Registration Form में अपने नाम, मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी दर्ज करे
  • OTP वेरीफाई करे और SAVE & NEXT बटन पट क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • दिए गए फॉर्म को सही से भरे तथा अपने हस्ताक्षर, फोटो और हैंडराइटिंग स्क्रिप्ट को निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

IBPS SO recruitment 2023 Notification महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन अप्लाई यहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशन पढ़े यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: हमने आपको इस पोस्ट में IBPS SO 2023 Notification PDF की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है। रोज ऐसे ही ताजा SAKARI NAUKARI, SARKARI RESULT, ADMIT CARD सहित ROJGAR की अन्य ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

IBPS SO Recruitment 2023 Notification– FAQ

IBPS SO Vacancy 2023 में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

IBPS SO Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

What is the ibps SO recruitment 2023 official website

ibps So recruitment 2023 official website is https://www.ibps.in/

What is the salary of IBPS SO.

IBPS Bank SO Employee salary is 38,000 to 39,000 Rs per month.

2023 में आईबीपीएस SO की परीक्षा कब होगी?

IBPS Specialist Officer SO XIII की परीक्षा प्री एग्जाम 30-31 December 2023 में तथा मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी |

Leave a Comment