India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023: Notification, Apply Online for 132 Posts

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023: बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाए के इच्छुक उम्मीदवार के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने 132 रिक्त पदों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2023 तक निर्धारित शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे।

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 की नोटिफिकेशन सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 Details

भर्ती का नाम India Post Payment Bank Recruitment 2023
Advt. No.IPPB/CO/HR/RECT./2023-24/03
OrganisationIPP Bank Limited
पद का नाम Executive
Total Vacancy132
आवेदन करने का माध्यम Online
India Post Payment Bank Recruitment 2023
Online Apply Date
26-07-2023
जॉब लोकेशनIndia
Official Websitte@www.ippbonline.com
हेल्पलाइन नंबर 155299

IPPB Recruitment 2023 Notification

भारतीय डाक सेवा विभाग ने India Post Payment Bank में कार्यकारिणी के कुल 132 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । 21 से 35 वर्ष तक के इच्छुक योग्य उम्मीदवार India Post Payment Bank की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date26-07-2023
Last Date16-08-2023
Fee Payment Last Date16-08-2023
रात्रि 23:59 बजे तक
Admit Cardजारी नही
Exam DateNotify soon

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 Post Details

Post NameCategoryTotal Post
IPPB Bank ExecutiveGeneral 56
EWS13 
OBC35 
SC19 
ST 09
TOTAL 132

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

पद का नाम योग्यता- Qualification
IPPB Bank Executiveकिसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि

यह भी देखे

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 Age Limit

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/06/2023 से की जाएगी। India Post Payment Bank Recruitment 2023 में 21 से 35 वर्ष की आयु वाले आवेदन फॉर्म भर सकेंगे । IPPB Bank Executive Recruitment 2023 की नोटिफिकेशन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 35 वर्ष

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 Application Fees 2023

IPPB recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने हेतु आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। India Post Payment Bank Recruitment 2023 form fees का विवरण निम्नलिखित है।

General / OBC / EWSRs. 300/-
SC / ST/ PWD Rs. 100/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

India Post Payment Bank Recruitment 2023 Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 Salary

IPPB Executive Recruitment 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल के अनुसार 30,00/- रुपये प्रति माह प्रदान किये जायेगे ।

प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद सैलरी
न्यूनतम सैलरी – 30,00/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

India Post Payment Bank Recruitment 2023 Apply Online

  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ibpsonline.ibps.in का ऑफिसियल होम पेज खुल जाएगा ।
  • अब यहां पर दिए गए लिंक Click Here for new Registration वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब IPPB online registration form में अपने नाम, मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी से रजिस्टर करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • दिए गए फॉर्म को सही से भरे तथा अपने हस्ताक्षर, फोटो और हैंडराइटिंग स्क्रिप्ट को निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन अप्लाई यहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशन पढ़े यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: तो इस प्रकार से राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर वैकेंसी 2023 के लिए आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा। रोज ऐसे ही ताजा सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

India Post Payment Bank Executive Recruitment 2023- FAQ

Indian Post Payment Bank Executive Recruitment 2023 में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक एक्सक्यूटिव भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

What is the minimum qualification for the IPPB Executive Recruitment 2023

For the applying for IPPB Executive Recruitment 2023 Candidate must have Graduation Degree.

What is the age limitation for IPPB Executive Recruitment 2023.

For the applying in Indian Post payment Bank executive recruitment 2023 candidate minimum should be 21 year and maximum is 35 year.

What is the salary of Indian Post payment Bank exclusive 2023.

By the government of Indian Post payment Bank exclusive salary is 30000 per month.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *