Indian Army TGC 139 Recruitment 2023, Notification Out, Online Form

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023: भारतीय सेना ने Technical Graduate Course TGC 139 के जुलाई 0224 पाठ्यक्रम के लिए अपने ऑफिसियल वेबसाइट (joinindianarmy.gov.in) पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए इच्छुक व पत्र उम्मीदवार 27 सितम्बर शाम 03:00 बजे से 10 अक्टूबर शाम को 03:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | Army TGC 139 Application Form को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

Army TGC 139 Recruitment 2023 Notification के नियमानुसार आवेदक की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा उसकी उसकी शैक्षणिक योग्यता का पूरा विवरण हमने इस पोस्ट में प्रदान किया है। Army TGC 139 Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, How To Apply For TGC Entry in Army आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है |

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023- Notification

Army TGC 139 Notification 2023 के लिए लम्बे समय से इंतिजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतिजार अब ख़त्म हो चुका है | Indian Army Recruitment Board ने Indian Army TGC 139 Exam July 2024 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है | जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने इस पोस्ट में प्रदान की है |

नोट- लेख के अंत में हम आपको Army TGC 139 Notification PDF सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023- Overview

Artical NameArmy TGC 139 Online Form 2023
Advt. No.(TGC-139) (JUL 2024)
OrganisationIndian Army
Course Name139TH TECHNICAL GRADUATE COURSE
Academy NameIndian Military Academy (IMA)
Academy LocationDehradun
Training Period of IMA12 Months.
Total Vacancy30
Apply ModeOnline
Online Apply Date27/09/2023 to 26/10/2023
Exam ModeOffline
Exam CentreMention In Admit Card
Job LocationINDIA
Official Websittejoinindianarmy.nic.in

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date27-09-2023 At 03:00 PM
Last Date 26-10-2023
Form Complete & Submission Last Date26-10-2023 Till 03:00 PM
Form Corection DateNA

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 Vacancy Details

Engineering NameEngineering StreamsTOTAL
Civil(a) Civil
(b) Building
Construction & Technology
07
Computer
Science
(a) Computer Sc & Engg
(b) Computer Technology
(c) M. Sc. Computer Sc
(d) Information
Technology
07
Electrical(a) Electrical
(b) Electrical and
Electronics
(c) Electronics &
Instrumentation
(d) Instrumentation
07
Electronics(a) Electronics
(b) Electronics &
Telecom
(c) Electronics &
Communication
(d) Fibre Optics
(e) Telecommunication
(f) Micro Electronics &
Microwave
(g) Opto Electronics
(h) Satellite
Communication
04
Mechanical(a) Mechanical
(b) Production
(c) Automobile
(d) Industrial
(e) Industrial/
Manufacturing
(f) Industrial Engg &
Mgt
(g) Workshop
Technology
(h) Aeronautical
(j) Aerospace
(k) Avionics
07
Misc Engg
Streams
(a) Architecture
(b) Plastic Tech
(c) Remote Sensing
(d) Ballistics
(e) Bio Medical Engg
(f) Food Tech
(g) Agriculture
(h) Metallurgical
(j) Metallurgy and
Explosive
(k) Laser Tech
(l) Bio Tech
(m) Rubber Technology
(n) Chemical Engg
(o) Transportation
Engineering
(p) Mining
(q) Nuclear Technology
(r) Textile
02
TOTAL30

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 Age Limit

Army TGC Recruitment 2023 Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/07/2024 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1997 and 01 जुलाई 2004 के मध्य होना चाहिए | Indian Army Technical Graduate Course TGC- 139 Online Apply करने के लिए नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 27वर्ष

Indian Army TGC 139 Application Form Fees

Army TGC 139 Online Form में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General / Other State Rs. 0/-
OBC/ SC / ST/ PHRs. 0/-
Payment ModeThere is No Any Fees For Army TGC 139 Application Form

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

Army TGC 139 Online Form में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

परीक्षा का नाम Army TGC 139 Entry 2023 Qualification
Technical Graduate Course (TGC) Passed / Appearing Engineering Degree in Related Trade / Branch
केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं.

Army TGC 139 Online Form Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • सम्बंधित ट्रेड सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

Army TGC 139 Selection Process

  • Short listing of Applications
  • Centre Allotment
  • Medical Examination
  • Merit List
  • Document Verification
  • Interview
  • Final Selection

Army TGC 139 Salary per Month

Army TGC 139 Fixed Stipend for Cadet Training is ₹56,100/- Per month. More detail Given Below.

Minmum Salary₹56,100/- Per month
Maximum Salary2,50,000/-(fixed)

How To Fill Indian Army TGC 139 Online Form

  • Army TGC 139 Online Form भरने के लिए सबसे पहले आप भारतीय सेना की ऑफिशल वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर जाएं अथवा
  • हमने आपको इसके लिए नीचे डायरेक्ट लिंक प्रदान की है उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Indian Army का ऑफिशियल होम पेज खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले यहां पर दिए गए Advertisement for 139TH TECHNICAL GRADUATE COURSE (TGC-139) (JUL 2024) विकल्प पर क्लिक करके Notification 2023 को ध्यान से पढ़ें।
  • अब पुनः ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए ‘Officer Entry Apply/Login बटन पर क्लिक करें।
  • अब “Registration” लिंक पर क्लिक करे (यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन है तो ‘Registration करने की आवश्यकता नही होगी)
  • New Registration के लिए अपने नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर तथा जीमेल आदि दर्ज करे |
  • अब ‘Eligibility’ वाले भाग में अपनी सभी शैक्षणिक जानकारी को भरे |
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Officer Entry Apply/Login का उपयोग करते हुए लॉग इन करे।
  • अब यहाँ पर माँगी गयी समस्त जानकारी को सही सही भरे |
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अब एक बार फॉर्म को अच्छी तरह से जांच लेने के उपरांत दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फार्म फाइनल सबमिट कर दें।
  • फाइनल सबमिट हो जाने के उपरांत अब आप इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Army TGC 139 Recruitment 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Army TGC 139 Online FormClick Here
Army TGC 139 Notification PDF Downloadयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Army HQ Southern Command Recruitment 2023

Indian Army Western Command Group C Recruitment 2023

SBI PO Recruitment 2023 FOR 2000 Post (बैंक PO)

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023

अंत में: इस पोस्ट में हमने Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

Army TGC 139 Recruitment 2023FAQ

इंडियन आर्मी टीजीसी 138 क्या है?

आर्मी टीजीसी 138 क्या है हिंदी में जाने- भारतीय थल सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त करने के लिए आर्मी टीजीसी 138 एक भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) है। TGC का फुल फॉर्म Army Technical Graduate Course होता है, जिसे हिंदी में तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम कहते है| भारतीय थल सेना ने Indian Army TGC 139 के लिए देहरादून में जुलाई 2024 हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |

Army TGC 139 Online Form कब से भरे जायेंगे

Army TGC 139 (July-2024) Course Application Form में ऑनलाइन फॉर्म 27 सितम्बर 2023 से भरना प्रारंभ हो चुके है । इच्छुक आवेदक join indian Army की अधिकारिक वेबसाइट से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है |

टीजीसी के लिए योग्यता क्या है?

Army TGC 139 Online Form भरने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। ऐसे आवेदक जिनकी  इंजीनियरिंग की डिग्री कोर्स अभी तक पूर्ण नही हुआ है परन्तु वे अंतिम सेमेस्टर/वर्ष में अध्ययन कर रहे है वे भी Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 में अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है |

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023 Eligibility Criteria में आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 Jul 1997 से 01 Jul 2004 के बीच होनी चाहिए| आवेदक के आयु की गणना 01 जुलाई 2024 से की जाएगी |

Army TGC 139 Online Form भरने के लिए ऑफिसियल क्या है

Indian Army TGC 139 Online Form भरने के लिए भारतीय थल सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है।

Army TGC 139 Online Application Form भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Army TGC 139 Online Application Form भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है शाम 03:00 बजे तक आवेदन हेतु लिंक खुली रहेगी |

Leave a Comment