ITBP Constable Driver Recruitment 2023: आइटीबीपी में ड्राईवर पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

ITBP Constable Driver Recruitment 2023: फौजी लाइन ने अपना कैरियर बनाकर देश की सेवा करने की इच्छुक उम्मीदवार के लिए आइटीबीपी ने ड्राइवर के 458 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । आइटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ड्राइवर पद के लिए हाईस्कूल की योग्यता मांगी गई है, साथ ही आवेदक के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। ITBP Constable Driver Recruitment 2023 के लिए 27 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आगे हम लोग आयु, पात्रता महत्वपूर्ण तिथियां व लगने वाले दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि के बारे में जानते हैं।

ITBP Constable Driver Recruitment 2023
नोट: लेख के अंत में हम आपको ITBP Constable Driver Recruitment 2023 की नोटिफिकेशन सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 Overview

भर्ती का नाम ITBP Constable Driver Vacancy 2023
विभाग The Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
पद का नाम कॉन्स्टेबल (ड्राईवर)
कुल पदों की संख्या 458
आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन
ITBP Constable Driver online apply date 27 जून 2023
Last date26 जुलाई 2023
जॉब लोकेशनIndia-China borders
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://csbc.bih.nic.in/Default.htm

यह भी देखे

एमपी पुलिस कांस्टेबल में 7090 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

बिहार पुलिस कांस्टेबल 21391 पदों पर निकली बंपर भर्ती

ITBP constable driver in Hindi

यदि आप कक्षा दसवीं पास है तो आपके लिए आइटीबीपी में जॉब पाने का यह बहुत ही सुनहरा अवसर है । आइटीबीपी ने ड्राइवर के 458 खाली पदों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आइटीबीपी ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आप 26 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अधिक जानकारी हेतु इसे अंत तक पढ़ें।

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 Notification

आइटीबीपी ने ड्राइवर पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें कक्षा दसवीं पास तथा 21 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। इसकी फॉर्म फीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹100 इसके अतिरिक्त sc-st व अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए फीस निशुल्क रखी गई है।

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 Post Details

Categoryपदों की संख्या
UR – सामान्य जाति195
EWS42
OBC110
SC74
ST37
कुल पद 458

आइटीबीपी ड्राइवर भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
ITBP Driver Recruitment Apply Online Start Date27-06-2023 (27 जून 2023)
ITBP Driver Recruitment 2023 Last Date26-07-2023 (26 जुलाई 2023)
Fee Payment Last Date26-07-2023 (26 जुलाई 2023)
रात्रि 11:59 बजे तक
Admit Cardजारी नही
Exam Dateजल्द जारी होगी
PETजल्द जारी होगी
PSTजल्द जारी होगी
ITBP Driver Recruitment Document Verificationजल्द जारी होगी

ITBP Driver Constable Recruitment 2023 Eligibility

ITBP Driver Bharti 2023में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार को किसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। तथा साथ में वैध हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

ITBP Driver Recruitment 2023 Age Limit

आइटीबीपी ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 26/07/2023 से जोड़ी जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आइटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

ITBP Driver Constable Recruitment 2023 Fees

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने हेतु आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। ITBP Driver Recruitment 2023 exam fees का विवरण निम्नलिखित है।

General / OBC / EWS / Other State 100/-
SC / ST 0/-

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • हैवी ड्राइविंग लाइसेंस
  • इंटर की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

ITBP Driver Constable Recruitment 2023 Salary

आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह प्रदान किये जायेगे ।

आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर की प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद
न्यूनतम सैलरी – 21,700 प्रति माह
अधिकतम सैलरी –69,100 प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How to Apply ITBP constable driver recruitment 2023

आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे बताए की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • अथवा आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और होम पेज में बने रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब आइटीबीपी ड्राइवर कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब वहीं पर दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आइटीबीपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब यहां पर मांगी गई सभी जानकारी- जैसे आपका नाम जीमेल आईडी तथा जन्मतिथ डाल कर रजिस्टर करें।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब अपनी जीमेल आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अब आप आइटीबीपी रिक्रूटमेंट 2023 कॉन्टेबल ड्राइवर पोस्ट का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे अब इसमें मांगे गए पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर को अपलोड कर दें।
  • अब आप अपनी फीस पे करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 के महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन अप्लाई Registration | Login
नोटिफिकेशन पढ़े यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट ITBP Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 FAQ

आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2023 का फॉर्म कब आएगा 2023?

आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून से प्रारंभ हो चुके है

ITBP Constable Driver Recruitment की लास्ट डेट क्या है?

आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई 2023

ITBP Constable Driver Recruitment योग्यता क्या है ?

Educational Qualifications:
i) Matriculation or 10th pass from a recognized Board or Institution or
equivalent;
ii) Must possess valid Heavy Vehicle Driving License.

ITBP Constable Driver Recruitment Age Limit?

21-27 वर्ष

Leave a Comment