ITBP Constable GD Recruitment 2023, 620 Vacancies, Application Form

ITBP Constable GD Recruitment 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के सीमावर्ती जिलों में रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 620 कांस्टेबल जीडी की भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 के लिए 05 से 08 अक्टूबर 2023 तक ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन पत्र भरे जायेंगे |

ITBP Constable GD Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, How To Fill ITBP Constable GD Recruitment 2023 Application Form आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है।

ITBP Constable GD Recruitment 2023

ITBP Constable GD Recruitment 2023

रोजगार की तलास और सेना में भर्ती की ख्वाहिस रखने वाले नव युवको के लिए भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने ITBP Constable GD Recruitment 2023 के लिए कुल 620 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इस पद के लिए आवेदक को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 05 से 08 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

नोट- लेख के अंत में हम आपको ITBP Constable GD Recruitment Notification 2023 सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

ITBP Constable GD Recruitment 2023 Overview

Artical NameITBP Constable GD Recruitment 2023
Advt. No.ITPB Group ‘C’ Recruitment- 2023
OrganisationIndo Tibetan Border Police
Post NameConstable GD
Job TypeGovernment job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy620
Apply ModeOnline
Online Apply Date05/10/2023 to 08/10/2023
Exam CentreMention In Admit Card
Job LocationUttarakhand, Himachal Pradesh, Sikkim, Arunachal Pradesh, and Ladakh (UT)
Official Websittehttps://recruitment.itbpolice.nic.in/

ITBP Constable GD Recruitment Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date05-10-2023
Last Date 08-10-2023
Form Submission Last Date08-10-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit CardTo be Notify by Officers
Exam Datewill be mention by Recruitment Board


ITBP Constable GD Vacancy 2023 Details

State/UTGenderCategoryTotal
UROBCSCSTEWS
UttarakhandMale08010413
Female020103
Himachal PradeshMale0711140537
Female02030106
SikkimMale6438093315158
Female120701060228
Arunachal PradeshMale115018225223
Female21020427
LadakhMale54361113114
Female0106020211

अन्य नई Sarkari Jobs

Bihar Police SI Recruitment 2023

MP Metro Rail Recruitment 2023MP मेट्रो रेल भर्ती

ARMY HQ Southern Command Recruitment 2023 

Indian Army TGC 139 Recruitment 2023

SBI PO Recruitment 2023 FOR 2000 Post (बैंक PO)

UPPSC Staff Nurse Ayurveda Recruitment 2023 (आयुर्वेद नर्स)

ITBP GD Age Limit

ITBP Constable GD Notification 2023 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/08/2023 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। ITBP के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 23 वर्ष

ITBP Constable GD Application Fee 2023

ITBP Constable GD Recruitment 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General / OBC Rs. 100/-
SC / ST/ FemalRs. 0/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

ITBP Constable GD Eligibility Criteria 2023
(शैक्षिक योग्यता)

ITBP Constable GD 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

पद का नाम ITBP Constable GD Qualification
Constable GD Class 10th (High School) Passed From Any Recognized Board in India.

ITBP Constable GD Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

ITBP Constable GD Recruitment 2023 Physical Abilities

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के पद हेतु निम्नलिखित शारीरिक योग्यताएं निर्धारित की है।

लिंग लम्बाई से.मी. मेंसीने का घेरा 
बिना फुलाए से.मी. में पुर्णतः फुलाने पर से.मी. में
Male (पुरुष)1627682
Female (महिला)155लागू नही लागू नही 

ITBP Constable GD Selection Process

  • Physical Efficiency Test (PET).
  • Physical Standard Test (PST).
  • Document Verification.
  • Medical Examination
  • Written Test.
  • Merit List.
  • Final Selection

ITBP Constable GD Salary 2023

न्यूनतम सैलरी ₹21,700 प्रति माह
अधिकतम सैलरी ₹69,100 प्रति माह

HHow to apply online for ITBP Constable GD Recruitment 2023?

भारत तिब्बत सीमा पुलिस कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए आसन से स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं अथवा
  • हमने आपको इसके लिए नीचे डायरेक्ट लिंक प्रदान की है उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आईटीबीपी का ऑफिशियल होम पेज खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले यहां पर दिए गए NEW USER REGISTRATION विकल्प पर क्लिक ।
  • अब अपने नाम, जन्म तिथि तथा जीमेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करे ।
  • अब आपके सामने ITBP Constable GD Recruitment 2023 का Application Form खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करे ।
  • अब एक बार फॉर्म को अच्छी तरह से जांच लेने के उपरांत दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फार्म फाइनल सबमिट कर दें।
  • ITBP GD Online form फाइनल सबमिट हो जाने के उपरांत अब इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

ITBP Constable GD Recruitment 2023 Important Links

ITBP Constable GD Online ApplyRegistration
ITBP Constable GD LoginLogin
ITBP Constable GD Notification 2023 ARUNACHAL PRADESHPDF Download
HIMACHAL Pradesh NotificationPDF Download
Uttarakhand NotificationPDF Download
Sikkim NotificationPDF Download
Ladakh (UT) NotificationPDF Download
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

अंत में: इस पोस्ट में हमने ITBP Constable GD Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

ITBP Constable GD Recruitment 2023FAQ

आईटीबीपी की भर्ती कब आएगी 2023?

आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 05 अक्टूबर 2023 से भरना शुरू होंगे । इच्छुक उम्मेदवार भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

आईटीबीपी भर्ती 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल (जीडी) के 620 पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2023 है । इसके लिए सभी उम्मीदवार शाम 07:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

आईटीबीपी 2023 के लिए योग्यताएं क्या हैं?

ITBP Constable GD Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से मैट्रिकुलेशन अथवा कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

आईटीबीपी रैली भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी रैली भर्ती 2023 में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।

आईटीबीपी में कुल कितने पद हैं?

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2023 में सामान्य ड्यूटी लिए कुल 620 पदों पर आवेदन पत्र माँगे गए है ।

आईटीबीपी की भर्ती कब खुलेगी?

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर से शुरू होगी. पात्र व इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए 08 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 18 से 23 वर्ष के युवा हाई स्कूल पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

आईटीबीपी में कितनी हाइट चाहिए?

आईटीबीपी भर्ती 2023 के लिए पुरुष आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 157 से 165. सेमी होनी चाहिए इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 147.5 से 162 सेमी. होनी चाहिए ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *