Join Territorial Army Officer Online Form 2023

Join Territorial Army Officer Online Form 2023: Indian Army ने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए Territorial Army Officer के कुल 19 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2023 के मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते है, जो की भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in पर उपलब्ध होगा।

Territorial Army Officer Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Important Dates, Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, Salary और How To Fill Online Form आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

Join Territorial Army Officer Online Form 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको Territorial Army Officer Recruitment 2023 के महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

Join Territorial Army Officer Online Form 2023 Overview

Artical NameTerritorial Army Officer Recruitment 2023
Advt. No.Territorial Army Entrance Exam 2023
Organisation INDIAN ARMY
Post NameArmy Officer
Job TypeGovernment Job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy19
Apply ModeOnline
Online Apply Date23 October 2023 to 21 Nov 2023
Exam ModeOnline (Computer Base Test)
Exam CentreMension In Admit Card
Job Locationभारत (Bharat)
Official Websittehttps://www.jointerritorialarmy.gov.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date23-10-2023
Last Date 21-11-2023
Form Submission Last Date21-11-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit CardDecember 2023
Exam Date3rd / 4th Week December 2023

Application Fee

Join Territorial Army Officer Online Form 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को सेना भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है – ।

General / OBC / EWSRs. 500/-
SC / ST Rs. 500/-
Payment ModeYou Can Pay Online Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

Age Limit

 ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 21/11/2023 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। Territorial Army Officers Notification 2023 के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु42 वर्ष

Post Details, Eligibility & Qualification

Territorial Army Officer Bharti 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Vacancy Name Total Post Qualification
Territorial Army Officer19➤ Graduation (स्नातक पास)-  Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • स्नातक
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

Territorial Army Officer Selection Process

Indian Territorial Army Officer में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी जिसकी क्रमवार सूची निम्नलिखित है –

  • Phase-1: Written exam
  • Phase-2: Preliminary Interview Board (PIB) interview
  • Phase-3: SSB shortlisting.
  • Phase-4: SSB interview
  • Phase-5: Document Verification (दस्तावेजो की जाँच)
  • Phase-6: Medical Examination
  • Phase-7: Final Selection (अंतिम चयन)

Territorial Army Salary in Hindi

Territorial Army Officer Salary
56,100 to INR 2,25,000
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते भी दिए जाते है

How to fill Join Territorial Army Officer Online Form 2023

नीचे बताये गए आसन से स्टेप को फॉलो करके आप Terriorial Army Officer Recruitment 2023 Online Application Form के लिए आवेदन कर सकते है –

  • आवेदन करने से पहले Territorial Army Officer नोटिफिकेशन 2023 को ध्यान से पढ़े ।
  • Indian Territorial Army की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये अथवा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • Territorial Army Apply Online बटन पर क्लिक करे ।
  • रजिस्ट्रेशन करे ।
  • अपनी जीमेल आईडी तथा पासवर्ड से लॉग इन करे ।
  • Join Territorial Army Officer Online Form 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म भरे ।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करे ।
  • दिए गए FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दे ।
  • इसका प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ।

Important Links

Territorial Army Recruitment 2023 Apply OnlineLink Activate 23/10/2023
Territorial Army Recruitment 2023 Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

UPPSC APS Recruitment 2023 (अपर निजी सचिव भर्ती 2023)

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2024

BSSC- बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 में 11098 पदों पर भर्ती,

Bihar Police SI Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस में 5967 पदों पर भर्ती शुरू

ITBP Constable GD Recruitment 2023

UGC NET December 2023 Notification

अंत में: इस पोस्ट में हमने Territorial Army Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

Join Territorial Army Officer Online Form 2023FAQ

Territorial Army का फॉर्म कब आएगा?


Territorial Army 2023
के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ है। इच्छुक उम्मीदवार Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

प्रादेशिक सेना 2023 के लिए अंतिम तिथि क्या है?

प्रादेशिक सेना 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर 2023 है। पात्र उम्मीदवार मध्यरात्रि के 11:59 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है |

Territorial Army में कितने पद पर भर्ती निकली है?

Territorial Army Bharti 2023 के अंतर्गत कुल 19 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसमे 18 पद पुरुष उम्मीदवार के लिए तथा 1 पद महिला उम्मीदवार के इए निर्धारित है ।

Territorial Army Recruitment 2023 के लिए Online Apply कैसे करे?

Territorial Army की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.gov.in/ पर जा कर उम्मीदवार Territorial Army Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *