MP Patwari Result 2023: जारी हुआ एमपी पटवारी का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

MP Patwari Result 2023 : मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) द्वारा 30 जून 2023 को एमपी पटवारी भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने एमपी ग्रुप -2 (उप समूह -4) सहायक संपर्क और पटवारी सहित अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 के लिए एग्जाम दिया था वे इसका परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in तथा www.peb.mp.gov.in पर देख सकते हैं। एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 को देखने के लिए पोस्ट के अंत में हम इसकी डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे। जहां से आप एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 आसानी से देख सकेंगे।

MP Patwari Result 2023

MP Patwari Result 2023

आपको बता दें कि एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 5 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें राज्य में पटवारी, लेखपाल, क्लर्क व अन्य पदों सहित कुल 3555 खाली पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 12 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें से 6 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। अब एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार एमपी पटवारी परिणाम 2023 नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

एमपी पटवारी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे तभी वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होंगे

MP POLICE CONSTABLE BHARTI 2023

MP Patwari Result 2023 Details

रिजल्ट MPPEB Patwari Result 2023
पद का नाम पटवारी, लेखपाल, सहायक लेखा परीक्षक, सहायक प्रबंधन तथा क्लर्क
कुल पद 3555
रिजल्ट स्टेटस जारी (Out)
कुल प्राप्त आवेदन 12 लाख
परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 6 लाख
आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in

mp patwari cut off 2023 in hindi

कैटेगरी कट ऑफ
सामान्य (Gen.)82-87
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)78-82
अनसुचित जाति/अनसुचितजन जाति
(Sc/St)
73-76
PWD68-72
होम पेज यहाँ क्लिक करे

MP Patwari Result 2023 Important Dates

आवेदन प्रारंभ 5 जनवरी 2023
अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023
परीक्षा तिथि 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक
रिजल्ट तिथि 30 जून 2023

MP Patwari Result 2023 कैसे देखे – How to Download MPPEB Patwari Result 2023

  • सबसे पहले आप एमपीपीईबी के आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in या peb.mp.gov.in पर जाएं।
  • अब आप Latest Notification के अंतर्गत दिए गए लिंक Result – Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and Patwari & other post Combined Recruitment Test – 2022 पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने MP Patwari Result 2023 देखने के लिए एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • अब यहाँ अपना 13 अंको का Application No. अथवा रोल नंबर भरे ।
  • अब अपनी जन्म तिथि भरे तथा प्रवेश पत्र पर अंकित TAC CODE अंकित करे।
  • अब दिया गया कैप्चा कोड भर कर SEARCH बटन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने MP Patwari Result 2023 खुल जायेगा जहाँ से आप अपना परिणाम तथा प्राप्तांक सकेगे ।

MP Patwari Result 2023 डायरेक्ट लिंक

डाउनलोड एडमिट कार्ड यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होम पेज CLICK HERE
और अधिक जानकारी यहाँ क्लिक करे

यह भी देखे

MP Police Constable Bharti 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल में 7090 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

ITBP Constable Driver Recruitment 2023: आइटीबीपी में ड्राईवर पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

Bihar Police Constable Bharti 2023 | बिहार पुलिस कांस्टेबल 21391 पदों पर निकली बंपर भर्ती

MP Patwari Result 2023 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 कब आएगा?

MP Patwari Result 2023 आज 30 जून 2023 को जारी कर दिया गया है ।

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा परिणाम 2023 कैसे चेक करें?

एमपी पटवारी रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए आप MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये तथा रिजल्ट वाले विकल्प पर क्लिक करे। अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे तो इस प्रकार आप मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा परिणाम 2023 कैसे चेक कर सकते है ।

पटवारी में पासिंग मार्क्स कितना है?

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती में पास होने के लिए आवेदक को न्यूनतम 40% मार्क्स लाने होंगे तभी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होगे ।

एमपी पटवारी के लिए कितने उम्मीदवारों ने आवेदन किया था?

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के लिए 12 लाख अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से सिर्फ 6 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में सामिल हुए थे ।

Leave a Comment