NHB Assistant Manager Recruitment 2023, Notification For 43 Post, Apply Online

NHB Assistant Manager Recruitment 2023 : राष्ट्रीय आवास बैंक ने NHB Recruitment 2023 के लिए सहायक प्रबंधक सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है | National Housing Bank ने NHB Recruitment Notification 2023 में कुल 43 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है । इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता सभी अलग अलग पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए |

सभी पात्र आवेदक 29 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2023 तक NHB की अधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते है। NHB Vacancy 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, How To Fill NHB Recruitment 2023 Application Form आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है |

NHB Assistant Manager Recruitment 2023

NHB Assistant Manager Recruitment 2023

National Housing Bank ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Assistant Manager, Project Finance, Generalist आदि पदों के लिए NHB Recruitment Notification 2023 जारी कर दिया है | NHB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए New Registration का उपयोग करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । NHB Assistant Manager Recruitment 2023 की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है अतः लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

नोट- लेख के अंत में हम आपको NHB Assistant Manager Notification 2023 सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

NHB Recruitment 2023 Overview

Artical NameNHB Assistant Manager Recruitment 2023
Advt. No.NHB/HRMD/ Recruitment/ 2023-24/02
OrganisationNational Housing Bank
Post NameAssistant Manager & Other Posts
Job TypeGovernment job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy43
Apply ModeOnline
Online Apply Date28/09/2023 to 18/10/2023
Exam ModeOnline
Exam CentreMention In Admit Card
Job LocationIndia
NHB Official Websittehttps://nhb.org.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date28-09-2023
Last Date 18-10-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date18-10-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit Card10 Days Before The Exam

NHB Assistant Manager 2023 Vacancy Details

Post NameVacancy
Assistant Manager17
Other Posts26
TOTAL43

NHB Assistant Manager 2023 Age Limit

NHB Assistant Manager Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/09/2023 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 62 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। NHB Recruitment 2023 के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 21 – 35 वर्ष
अधिकतम आयु 35-62 वर्ष

NHB Recruitment 2023 Online Form Fees

NHB Recruitment 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General / OBC / EWS Rs. 850/-
OBC/ SC / ST/ PHRs. 175/-
Payment ModeYou Can Pay Online Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

NHB Assistant Manager Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

National Housing Bank Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Vacancy Name National Housing Bank Vacancy 2023 Eligibility
Assistant Manager Graduation Degree
Other Various Posts➤ Graduation Degree
➤ Post wise Experience

Required Documents

  • High School Marksheet/Certificate
  • Intermediate Marksheet/Certificate
  • Degree/ Diploma in Related Trade
  • Experience Certificate
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photo

NHB Assistant Manager Selection Process

  • Written Pre Exam Test
  • Merrit List
  • Mains Exam
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection

NHB Assistant Manager Salary

NHB Assistant Manager Salary in Hand
न्यूनतम सैलरी – 85,000/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 2,07,156.00-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How To Apply For NHB Assistant Manager Recruitment 2023

  • NHB Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप NHB की ऑफिशल वेबसाइट nhb.org.in पर जाएं।
  • अथवा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • वेबसाइट पर दिए गए Click Here For New Registration पर क्लिक करे |
  • अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करे
  • मोबाइल पर प्राप्त Registration Number तथा Password से लॉग इन करे |
  • अब आपके सामने NHB Recruitment 2023 Online Form खुल जाएगा।
  • अब यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  • अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण दर्ज करें।
  • अब अंत में अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटोहस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब अंत में दिए गए Save & Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट कर दें।
  • अब आप बहुत समझ के उपयोग हेतु प्रिंट आउट निकाल कर रख ले अपने पास सुरक्षित रख ले

NHB Assistant Manager 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

NHB Recruitment 2023 Apply OnlineClick Here
NHB Recruitment 2023 Notification PDFClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट NHB Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

UPSC Geo Scientist 2024 Notification

MP Metro Rail Recruitment 2023MP मेट्रो रेल भर्ती

UKPSC RO ARO Recruitment 2023

SBI PO Recruitment 2023 FOR 2000 Post (बैंक PO)

अंत में: इस पोस्ट में हमने NHB Assistant Manager Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

NHB Assistant Manager Recruitment 2023FAQ

NHB Recruitment 2023 के फॉर्म कब से भरे जाएंगे।

NHB Recruitment 2023 के आवेदन की प्रक्रिया 29 सितम्बर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है| इच्छुक उम्मीदवार नेशनल हाउसिंग बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://nhb.org/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

NHB Assistant Manager 2023 Application Form भरने की अंतिम तिथि क्या है?

NHB Assistant Manager 2023 के लिए Application Form भरने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2023 है ।

NHB Recruitment 2023 Online Form के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

NHB Assistant Manager Eligibility Criteria 2023 के लिए सभी विभिन्न पदों हेतु अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गयी है ।

NHB Vacancy 2023 में आयु सीमा क्या है?

NHB Assistant Manager Recruitment 2023 में आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए ।

NHB की Official Website क्या है

National Housing Bank (NHB) की ऑफिसियल वेबसाइट https://nhb.org.in/oppurtunitiesnhb/ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *