NCL Apprentice Online Form 2023 Apply Online

NCL Apprentice Online Form 2023 : रोजगार की तलास कर रहे युवको के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nclsil.in पर एनसीएल भर्ती के लिए कुल 1140 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है | NCL ने यह जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटीफिकेशन जारी करते हुए बताई । NCL Apprentice के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक सहित विभिन्न ट्रेड कोर्सेज में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास होने के साथ साथ उसके पास ITI की सर्टिफिकेट होनी चाहिए ।

सभी पात्र आवेदक आज 05 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक NCL की अधिकारिक वेबसाइट www.nclcil.in पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते है। NCL Apprentice Online Form 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, How To Fill NCL Apprentice Online Application Form आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है |

NCL Apprentice Online Form 2023

NCL Apprentice Online Form 2023 Notification

Northern Coalfields Limited ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मोटर मैकेनिक आदि पदों के लिए ऑनलाइन Notification जारी कर दिया है | सभी पात्र व इच्छुक उम्मीदवार NCL Apprentice Online Form 2023 के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते है । NCL Apprentice Recruitment 2023 की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है अतः लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

नोट- लेख के अंत में हम आपको NCL Apprentice Notification 2023 सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

NCL Apprentice Online Form 2023 Overview

Artical NameNCL Apprentice Recruitment 2023
Advt. No.2023-24/4038
OrganisationNorthern Coalfields Limited
Exam NameNCL ITI Apprentices 2023
Job TypePrivate job
Total Vacancy1140
Apply ModeOnline
Online Apply Date05/10/2023 to 15/10/2023
SelectionMarit Base
Verification CentreMention In Admit Card
Job LocationIndia
Official Websittehttps://www.nclcil.in/

NCL Apprentice Online Form 2023 Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date05-10-2023
Last Date 15-10-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date15-10-2023 Till 11:59 (रात्रि)
Form Corection DateNA
Admit Card10 Days Before The Exam

NCL Apprentice Online Form 2023 Vacancy Details

NCL Trade NameVacancy
Electronic Mechanic13
Electrician371
Fitter543
Welder55
Motor Mechanic47
Auto Electrician12
TOTAL1140

NCL Apprentice Recruitment 2023 Age Limit

NCL Apprentice Recruitment 2023 Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 31/08/2023 से की जाएगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 26 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। NCL Apprentice Vacancy 2023 के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 26 वर्ष

Application Form Fees

NCL Apprentice Online Form 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नही करना होगा। यह Northern Coalfields Limited (NFL) आवेदन फॉर्म बिल्कुल निशुल्क है ।

General / OBC / EWS Rs. 0/-
OBC/ SC / ST/ PHRs. 0/-
All Category FemaleRs. 0/-
Payment ModeNo Need To Pay Fees

NCL Apprentice Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

NCL Apprentice Online Form में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Vacancy Name NCL Eligibility
Electronic Mechanic10th Pass
ITI / NCVT Certificate in Electronic Mechanic Trade.
Electrician10th Pass
ITI / NCVT Certificate in Electrician Trade.
Fitter10th Pass
ITI / NCVT Certificate in Fitter Trade
Welder10th Pass
ITI / NCVT Certificate in Welder
Trade
Motor Mechanic10th Pass
ITI / NCVT Certificate in Motor Mechanic Trade
Auto Electrician10th Pass
ITI / NCVT Certificate in Auto Electrician Trade

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • सम्बंधित ट्रेड में ITI Certificate
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

NCL Apprentice Selection Process

एनसीएल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं तथा आईटीआई के प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी जिसकी क्रमवार सूची निम्नलिखित है –

  • Merrit List
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection

NCL Apprentice Salary per Month

NCL Apprentice Salary in Hindi
न्यूनतम सैलरी – 8,000/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 17,500-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How To Fill NCL Apprentice 2023 Apply Online Application Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप NCL की ऑफिशल वेबसाइट www.nclcil.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर मेनू पर जाये, फिर Career पर क्लिक करें, उसके बाद Apprenticeship Training लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी से अपना एकाउंट बनाये।
  • सफलतापूर्वक Account बन जाने पर NCL Apprentiship Application Form भरे ।
  • इस फॉर्म अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि सही सही भरे ।
  • इसी प्रकार अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण दर्ज करें।
  • अब अंत में अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो वह हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब इस भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर ले।
  • अब अंत में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट कर दें।
  • भविष्य के उपयोग हेतु आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख ले अपने पास सुरक्षित रख ले।

NCL Apprentice Online Form 2023 Important Links

NCL Apprentice Apply Online Click Here
NCL Apprentice 2023 Notification PDFClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट NCL Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

UPPSC Staff Nurse Ayurveda Recruitment 2023 (आयुर्वेद नर्स)

MP Metro Rail Recruitment 2023MP मेट्रो रेल भर्ती

UKPSC RO ARO Recruitment 2023

SBI PO Recruitment 2023 FOR 2000 Post (बैंक PO)

अंत में: इस पोस्ट में हमने NCL Apprentice Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

NCL Apprentice Recruitment 2023FAQ

NCL Apprentice 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे।

NCL Apprentice 2023 में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 05 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है| इच्छुक उम्मीदवार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

NCL Apprentice Recruitment 2023 में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

NCL Apprentice Recruitment 2023 के लिए Application Form भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है ।


NCL Apprentice Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

NCL Apprentice 2023 Online Application Form भरने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए ।

NCL Apprentice 2023 में कितने पद पर भर्ती निकली है?

NCL Apprentice 2023 में कुल 1140 पदों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है ।

NCL Apprentice Online Form 2023 के लिए Apply कैसे करे?

NCL Apprentice 2023 में Online Form भरने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार NCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।

Leave a Comment