RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Notification Out For 3115 Post, Apply Online

RRC ER Apprentice Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल (आरसी) पूर्वी रेलवे कोलकाता में विभिन्न डिविजनों और कार्यशालाओं में अलग-अलग पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए कल 3115 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कक्षा दसवीं तथा आईटीआई पास उम्मीदवार 27 सितंबर 2023 से RRC ER Apprentice Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र RRC ER Kolkata की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकेंगे । इस रेलवे अप्रेंटिशिप में ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Notification के अनुसार 27 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन अप्लाई शुरू होंगे जो अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे । आगे हम इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे-Eligibility & Qualification, Application Fees, Age Limit, Important Dates, Salary आदि की सभी जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे है | पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े |

RRC ER Apprentice Recruitment 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको RRC ER Apprentice Recruitment 2023 के Notification सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Overview

Artical NameEastern Railway Apprentice Recruitment 2023
Advt. No.RRC-ER/Act Apprentices/2023-24
OrganisationEASTERN RAILWAY Board
Post NameRRC Apprentice
Job TypeGovernment job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy3115
Apply ModeOnline
Online Apply Date27/09/2023 to 26/10/2023
Shortlisting ByMerrit List
Exam CentreMention In Admit Card
Job LocationIndia
Official Websittehttps://er.indianrailways.gov.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date27-09-2023
Last Date 26-10-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date26-10-2023 Till 11:59 Pm
Admit CardBefore Exam

Application Form Fees

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General / OBC / EWSRs.100/-
SC / ST/ PHRs. 0/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Age Limit

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 की इस भर्ती के लिए आवेदक के आयु की गणना 30/04/2023 से की जाएगी। RRC ER Apprentice Online Form 2023 भरने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। SBI SO Recruitment 2023 के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Vacancy Details

Post NameTotal Post
RRC ER Apprentice3115

Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

पद का नाम RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Eligibility & Qualification
Railway Apprentice➤10th Passed With 50% Marks
ITI (NCVT/SCVT)

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • ITI सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Selection Process

  • Merrit List By 10th Class and ITI Marks
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Salary 2023

RBI Assistant Salary
न्यूनतम सैलरी –  7,000-/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी 9,000-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How to Apply For RRC ER Apprentice Recruitment 2023

  • सबसे पहले RRC/ER Kolkata की official website – https://er.indianrailways.gov.in/ पर जाये ।
  • Notice Board में दिए गए Apply Online बटन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने Railway RRC ER Apprentice Online Form 2023 खुल जाएगा ।
  • यहां पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी भरे ।
  • हाईस्कूल तथा आईटीआई की शैक्षणिक डिटेल को भरे ।
  • अब अपने हाई स्कूल तथा आईटीआई सर्टिफिकेट को PDF फोर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर दे ।
  • इसी प्रकार अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर को भी स्कैन करके अपलोड करे ।
  • अब भरे गए आवेदन फॉर्म को एक बार चेक कर ले और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका रेलवे अप्रेंटिस का फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा ।
  • भविष्य में इसके उपयोग हेतु इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Railway RRC ER Apprentice Online Form 2023यहाँ क्लिक करे
RRC ER Apprentice Recruitment 2023 PDFयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: इस पोस्ट में हमने RRC ER Apprentice Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

अन्य सरकारी नौकरियां

1- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023
2- MP Metro Rail Recruitment 2023

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 के online फॉर्म कब भरे जाएंगे।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 सितम्बर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है| इच्छुक अभ्यर्थी RRC/ER Kolkata की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Railway RRC ER Apprentice Online Form 2023 भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 रात्रि 11:59 बजे तक है ।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 Eligibility Criteria में आवेदक कक्षा 10वीं पास हो तथा साथ ही उसके पास ITI Certificate होना चाहिए ।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

RRC ER Apprentice में आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए ।

RRC ER Apprentice Recruitment 2023 की Official Website क्या है

Railwar ER में Apprentice का फॉर्म भरने के लिए RRC/ER Kolkata की ऑफिसियल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *