SSC MTS 2023 Havaldar PET/ PST Admit Card OUT, Download Link

SSC MTS 2023 Havaldar PET/ PST Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS Havaldar भर्ती 2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) तथा शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है । पात्र उम्मीदवार Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है । एसएससी एमटीएस 2023 हवलदार पीईटी/पीएसटी 22-23 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

इस पोस्ट के अंत में हम आपको SSC MTS 2023 PET/ PST Admit Card Download करने की Direct Link प्रदान की है, जहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है ।

SSC MTS 2023 Havaldar PET PST Admit Card
नोट- लेख के अंत में हम आपको State Wise SSC MTS 2023 CBIC Havaldar PET PST Admit Card 2023 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे।

SSC MTS 2023 Havaldar PET/ PST Admit Card

Admit Card NameSSC MTS PET PST Admit Card 2023
DepartmentStaff Selection Commission (SSC)
Post NameMulti Tasking Staff Havaldar
Number Of Post1558
CategoryAdmit Card
Admit Card Release Date 19 Nov. 2023
जॉब लोकेशनIndia
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC MTS Admit Card 2023 Schedule

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
SSC MTS Apply Online Start Date30-06-2023
SSC MTS Last Date21-07-2023
Fee Payment Last Date22-07-2023
रात्रि 11:59 बजे तक
Currection Date26 से 28 जुलाई
CBT Exam Date01-29 September 2023
MTS PET/PST Admit Card Date19-11-2023
PET/PST Exam Date22-25 November 2023

SSC MTS 2023 Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS)1198
Havaldar360
कुल पद 1558

Age Limit 2023

न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 25 से 27 वर्ष

Form Fees

General / OBC / EWS100/-
SC / ST/ Female 0/-

SSC MTS Salary 2023 In Hand

SSC MTS में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल 7 के अनुसार 18000 से 22000 रुपये प्रति माह प्रदान किये जायेगे ।

MTS HAVALDAR की प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद सैलरी
न्यूनतम सैलरी – 18000 प्रति माह
अधिकतम सैलरी –22000/- प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How to Download SSC MTS PET PST Admit Card 2023

SSC MTS Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standards Test (PST) 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताया गए आसान से स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने राज्य के अनुसार दिए गए डायरेक्ट लिंक के ऊपर क्लिक करें।
  • अथवा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने SSC MTS PET PST Admit Card 2023 Download करने का एक नया पेज खुल जाएगा।

यहां पर आप कुल तीन प्रकार से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • पहला– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि के माध्यम से
  • दूसरा – अपने रोल नंबर तथा जन्मतिथि के द्वारा तथा
  • तीसरी विधि – अपने नाम, पिता जी का नाम तथा जन्म तिथि के माध्यम से
  • अब आप यहां पर अपनी सुविधा अनुसार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर अथवा नाम दर्ज करें
  • दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प खुल जाएगा ।
  • अब  Download PET PST Admit Card  वाले बटन पर क्लिक करें।
  • तो इस प्रकार से शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा ।
  • इसे आप A4 साइज पेपर में प्रिंट कर ले|

Important Link to Download Admit Card

State NameDirect Download Link
Uttar Pradesh & BiharClick Here
Rajasthan, Delhi, UttarakhandClick Here
Madhya Pradesh, ChhattisgarhClick Here
West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, SikkimClick Here
Haryana, Punjab, J&K, Himachal PradeshClick Here
Karnataka, KerlaClick Here
Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, MizoramClick Here
Maharashtra, Gujrat,GoaClick Here
Andhra Pradesh, Punduchery, TamilnaduClick Here
ज्वाइन WhatsApp Groupअभी ज्वाइन करे
Home PageClick Here

SSC MTS PET PST Admit Card 2023- FAQ

SSC MTS 2023 फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड कब आएगा ?

SSC MTS Havadar 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) तथा शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए एडमिट कार्ड 19 नवम्बर 2023 को जारी कर दिए गए है ।

एसएससी एमटीएस का फिजिकल टेस्ट कब होगा ?

जो उम्मीदवार SSC MTS Havaldar Bharti 2023 की परीक्षा में सफल घोषित किये गए है उनके लिए 22 से 25 नवम्बर 2023 तक PET/PST परीक्षा का आयोजन किया गया है सभी पात्र उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ बुलाये गए निर्धारित समय पर अवश्य पहुच जाये।

मै ssc mts pet pst का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

SSC MTS की प्रथम फेज की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवार SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in से फिजिकल टेस्ट के लये अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है|

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *