SSC OTR One Time Registration Online Form 2024

SSC OTR One Time Registration Online Form 2024: अब SSC की किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों को Fresh One Time Registration (OTR) करना होगा । इसके लिए Staff Selection Commission (SSC) ने अपनी एक नई वेबसाइट SSC.GOV.in लॉन्च की है। इस पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त ही उम्मीदवार भविष्य में आने वाली सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थी के पिछली वेबसाइट पर पंजीकरण पहले से है उन्हें भी नई वेबसाइट पर दुबारा से OTR करना आवश्यक है

आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे की SSC One Time Registration OTR कैसे करे। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में प्रदान की है अतः लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ।

SSC OTR One Time Registration Online Form
नोट- लेख के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको रजिस्ट्रेशन करने में आसानी होगी।

SSC OTR One Time Registration Online Form 2024- Overview

OrganisationStaff Selection Commission (SSC)
Registration TypeOne Time Registration (OTR)
Registration ModeOnline
Benefits of SSC OTROnly One Time Registration For Lifetime Fill all SSC Forms
CategoryGovernment Jobs
Last Date Of SSC OTRNA
Job LocationIndia
New Official Websitehttps://ssc.gov.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Registration Start Date22-02-2024
Last Date for RegistrationNA

Application Fees

कर्मचारी चयन आयोग में One Time Registration (OTR) Form पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सहित किसी भी आवेदक को शुल्क का भुगतान नही करना होगा। अतः ssc OTR पंजीकरण बिल्कुल निशुल्क है।

CategoryFees
General / OBC / EWSRs. 0-/
SC / ST/ph/ FemaleRs. 0-/
Payment ModeNo Need to Pay any Fee For OTR Registration

Age Limit

No Age Limit in SSC OTR Registration.

Minimum AgeNA
Maximum AgeNA

SSC OTR Eligibility & Qualification

SSC One Time Registration 2024 में Online Apply करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Minimum Quakification For SSC OTR10th Class Pass

Required Documents

  • Class 10th certificate and marksheet.
  • ID proof in original.
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Domecial Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photos

How to Apply SSC One Time Registration OTR Online Form 2024

To Register For SSC One Time Registration OTR, Follow the simple steps given below-

  • Visit SSC New Official website “https://ssc.gov.in/” .
  • Click on Registration Button .
  • Fill Your Personal Details.
  • Create A New Password.
  • Now Fill Nationality, Address, Education Details.
  • Candidate’s Check & Confirm the Details.
  • Click on “Declare” Button to final Registration.
  • Now You can SSC One Time Registration Login with Registration Number & Password.
  • Now You can Take Printout of Your SSC One Time Registration OTR .

Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
Download OTR Notification PDFClick Here
Official WebsiteSSC Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे
Join Telegram Channelटेलीग्राम

अंत में: इस पोस्ट में हमने SSC OTR One Time Registration Online Form 2024 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करा दी है । रोज ऐसे ही Latest Job, Sarkari Result, सरकारी नौकरी आदि की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

SSC OTR क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदकों के समय की बचत करने हेतु One Time Registration (OTR) प्रणाली लागू की है तथा अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in लाँच की है। जिसके अंतर्गत ssc में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को SSC OTR करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रप्त करना आवश्यक होगा, इसके बिना SSC का कोई भी फॉर्म नही भर सकेंगे।

SSC की नई वेबसाइट कौन सी है?

SSC ने 22 फरवरी 2024 को अपनी एक नई वेबसाइट SSC.GOV.in लाँच की है। अब आगे भविष्य में सभी भर्तियो के लिए इसी पोर्टल से ही ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे ।

SSC One Time Registration OTR करने की Last Date क्या है ?

SSC One Time Registration OTR के तहत पंजीकरण करने की कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नही है ।

एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की क्या योग्यता है?

SSC OTR में वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) पास होना चाहिए ।

SSC One Time Registration करने के लिए आयु सीमा क्या है?

SSC One Time Registration OTR करने के लिए किसी भी प्रकार के आयु का बंधन नही रखा गया है । कोई भी आवेदक अथवा उम्मीदवार SSC OTR के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है ।

SSC OTR का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा लॉन्च किये गए नए पोर्टल ssc.gov.in पर जा कर सभी उम्मीदवार SSC OTR के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हुए रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *