UPPSC OTR One Time Registration Online Form 2023

UPPSC OTR One Time Registration Online Form 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पारदर्शिता लाने तथा नौकरी पाने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने हेतु One Time Registration (OTR) प्राधिकरण को लागु किया है। जिसके अंतर्गत सभी उम्मीदवारों को UPPSC की भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु बार बार पंजीकरण करने की कोई आवश्यकता नही होगी। जिससे Uttar Pradesh Public Service Commission के सभी आवेदन फॉर्म को एकल समय पंजीकरण संख्या का उपयोग करते हुए भरा जा सकता है।

UPPSC OTR Online Form 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Exam Dates, Fees, और How To Fill Online Form आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

UPPSC OTR One Time Registration Online Form 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको One Time Registration (OTR) के महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

UPPSC OTR One Time Registration Online Form 2023- Overview

Articale NameUPPSC OTR Registration
OrganisationUttar Pradesh Public Service Commission
Post NameAssistant Commandant
Job TypeGovernment Job (सरकारी नौकरी)
Apply ModeOnline
Online Apply DateNA
Job LocationIndia
Official Websittehttps://uppsc.up.nic.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Online Registration Start Date03-01-2023
UPPSC OTR Registration Last Date No any Last Date to One Time Registratinon

Application Fees

रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क लागू नही किया गया है UPPSC OTR Online Form 2023 बिल्कुल निशुल्क है |

CategoryFees
General / OBC / EWSRs. 0-/
SC / STRs. 0-/
Payment ModeNo Any Application Fees

Age Limit

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR Registration) करने हेतु कोई आयु सीमा नहीं है।

Post Details, Eligibility & Qualification

ऐसे अभ्यर्थी जो भविष्य में किसी भी यूपीपीएससी द्वारा निकली गई भर्ती में उपस्थित होना चाहते हैं। उन्हें One Time Registration (OTR) करना अवश्य है। उम्मीदवार बिना ओटीआर नंबर के UPPSC का कोई भी आवेदन फॉर्म नही भर सकेंगे। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल पास/12वीं/स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए ।

Name of Registration Qualification
One Time Registration UP10th/12th/ Graduation

समीक्षा अधिकारी RO/ARO की निकली बंपर भर्ती – अभी करे आवेदन

Required Documents

  • Class 10th certificate and marksheet.
  • 12th Marksheet
  • ID proof in original.
  • Aadhaar Card
  • EWS Certificate
  • Cast Certificate
  • Domecial Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photos

One Time Registration (OTR) Benefits (लाभ)

  • आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण केवल एक बार दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
  • आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है।
  • ओ0टी0आर0 में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी।
  • व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संशोधन एवं अद्यतन लिये 24×7 उपलब्ध होगें।
  • सरकारी नौकरी की भिन्न-२ अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी।
  • ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी।

How to Fill UPPSC OTR One Time Registration Online Form

To Fill UPPSC OTR Form, Follow the simple steps given below-

  • Visit UPPSC Official website “uppsc.up.nic.in” .
  • Choose Server-1, Server-2 OR Server-3,
  • Go to OTR Section & Click on Given Link OTR (One Time Registration) Button.
  • File your details under OTR (One Time Registration)
  • Enter Your Gmail id & Mobile Number & Verify Email & Mobile.
  • Now Fill OTR Registration Form and Upload Passport size colour photograph & Signature.
  • After Fill All Details Click On Final Submit & Lock Button.
  • Now Your OTR No. si Generated.
  • Now Print Your One Time Registration Application Form .

Important Links

Apply Online
Server I | Server II | Server III
Notification PDFDownload Notification
ITBP Official WebsiteOfficial Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे
Join Telegram Channelटेलीग्राम

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

UPPSC RO ARO Recruitment 2023

BPSSC SI Prohibition Vacancy 2023

BSSC- बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 में 11098 पदों पर भर्ती,

CTET 2023 December Application Form 

HTET 2023 Notification Application Form,

UGC NET December 2023 Notification

अंत में: इस पोस्ट में हमने UPPSC OTR One Time Registration Online Form 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है । आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, Sarkari Result, सरकारी नौकरी आदि की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

OTR क्या होता है ?

ओटीआर का मतलब है वन टाइम रजिस्ट्रेशन होता है।यह उम्मीदवारों की सुविधा हेतु लागू की गई है। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की जाने वाली विभिन्न चयन प्रक्रियाओं तथा भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने हेतु OTR – One Time Registration नियम की शुरुआत की गयी है। जिसके अंतर्गत आवेदक को फॉर्म भरने के लिए हर बार रजिस्ट्रेशन नही करना होगा जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी ।

ओटीआर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें?

स्टेप 1- OTR registration के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये,
स्टेप 2- मोबाइल व जीमेल वेरीफाई करे
स्टेप 3- फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करे
स्टेप 4- पंजीकरण पूर्ण होने पर मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी के साथ लॉगिन करें।
स्टेप 5- व्यक्तिगत विवरण, संचार विवरण, योग्यता विवरण जैसे अन्य विवरण भरें।
स्टेप 6- अंत में लॉक एंड फाइनल सबमिट कर दे ।

ओटीआर की लास्ट डेट क्या है?

लोक सेवा आयोग द्वारा ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करने के लिए किसी भी अंतिम तिथि की घोषणा नही की गयी है ।

UPPSC OTR की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

UPPSC OTR की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *