UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024

UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में महिला व पुरुष दोनों वर्ग के लिए कुल 2240 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसके लिए अब UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके है आपको बताते चले की Uppsc staff nurse vacancy 2023 के लिए आयोग द्वारा 21 अगस्त 2023 से 21 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन माँगे गए थे |

आज की इस पोस्ट में UPPSC स्टाफ नर्स मैन्स ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2024 की पूरी जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फीस, सैलरी तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको सभी महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024-Overview

OrganisationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Advt. No.A-3/E-1/2023
Post NameStaff Nurse
Total Vacancy2240
SalaryRs 44,900 to Rs 1,42,400 per month
Apply ModeOnline
Last Date to Apply14 March 2024
Job LocationUTTAR PRADESH
Official Websittehttps://uppsc.up.nic.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Mains Online Apply Date28-02-2024
Last to Mains Form Date14-03-2024
Reciept Form Last Date (Hard Copy)21-03-2024
Apply Online Start Date21-08-2023
Last Date21-09-2023
Fee Payment Last Date21-09-2023
रात्रि 23:59 बजे तक
Form Corection DateNA
Admit Card08-12-2023
Exam Date19-12-2023
Pre Result Available20-02-2024

Post Details

Post NameMale (पुरुष)Female (महिला)Total
UPPSC Staff Nurse17120692240

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 Qualification

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

Uppsc Staff Nurse Male Female Recruitment 2023 योग्यता- Qualification
स्टाफ नर्स पुरुष व महिला
(मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाएं)
1- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2- साथ ही जनरल नर्सिंग और मिडवाइफ अथवा बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।
3- उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 Age Limit

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक के आयु की गणना 01/07/2023 से की जाएगी। uppsc staff nurse age limit के दायरे में 21 से 40 वर्ष की आयु वाले आवेदन फॉर्म भर सकेंगे । Staff Nurse Bharti 2023 की नोटिफिकेशन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष

Uppsc Staff Nurse Form Fees 2023

uppsc staff nurse bharti 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने हेतु आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। Uppsc Staff Nurse Recruitment 2023 Application Fees का विवरण निम्नलिखित है।

General / OBC / EWSRs. 125/-
SC / STRs. 65/-
PH CandidatesRs. 25/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • नर्सिंग काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 Salary

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवार को uppsc staff nurse salary संशोधित वेतनमान लेवल -7 पे मैट्रिक्स के अनुसार 40,900 से 58,000 रुपये प्रति माह है ।

प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद- Uppsc staff nurse salary in hindi
न्यूनतम सैलरी – 40900/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 58000-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

UPPSC Staff Nurse Mains Recruitment 2024 Selection Process

  • Written Exam (pre & Mains)
  • Pre Exam Meril List
  • Documents Verification
  • Medical Examination

How to Fill UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024

  • Read UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 Notification Before Apply.
  • Click on Apply Online Link Given Bellow.
  • First Authentication With OTR Number.
  • Enter Your UPPSC OTR NO. & Click on Proceed Button.
  • Fill UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 with Carefully.
  • Pay Fee if Applicable.
  • Click on Final Submit Button.
  • Take A Printout Of You Application Form.

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 Direct Links महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online (Mains)Click Here
Download Mains Exam NoticeClick Here
Download Pre ResultClick Here
Download Answer KeyClick Here
Apply OnlineClick Here
Pay Exam FeeClick Here
Download Notificationहिंदी नोटिफिकेशन | English Notification
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

NOTE: आज की इस पोस्ट में हमने UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 से सम्बंधित सभी जांनकारी उपलब्ध करा दी है । यदि आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करे । रोज ऐसे ही ताजा सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023– FAQ

UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 कब आयेगे?

UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 के लिए 28 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं।

UPPSC Staff Nurse Mains Online Form 2024 Last Date क्या है?

UPPSC Staff Nurse Mains के लिए Online Form भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है ।

UPPSC स्टाफ नर्स 2023-24 का रिजल्ट कब आएगा?

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 का रिजल्ट 20 फरवरी 2024 को आयोग की मुख्य वेबसाइट पर ज्जारी किया जा चुका है ।

Leave a Comment