ये करे तैयारी और अपना सपना करे साकार 

12वीं के बाद USA में पढ़ने का सपना ऐसे होगा पूरा 

12वीं में अच्छे प्राप्तांको से पास होना बहुत आवश्यक है।

योग्यता

आपको अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी होना चाहिए साथ ही IELTS, TOEFL आदि भाषा परीक्षा को पास करना होगा।

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान 

अंग्रेजी भाषा की जानकारी की पुष्टि के लिए SAT व ACT परिक्षण आवश्यक है ।

भाषा की प्रवीणता

आप अंग्रेजी भाषा में निबंध, SOP, LOR सहित अन्य गतिविधियों के द्वारा अपनी प्रोफाइल तैयार करे ।

प्रोफाइल को क्रिएटिव बनाये 

USA एक महँगा देश है इसलिए सामान्य से ले कर जरुरी चीजो की लागत खर्च की सूची जरूर बनाये ।

लागत खर्च की सूची बनाये 

अपने लागत खर्च सूची में आने जाने के किराया के खर्चे को भी ध्यान में रखे।

किराया खर्च

USA में अपने रहने, खाने आदि के लागत की योजना बनाये ।

रहने व खाने की व्यवस्था 

USA में अपने निवास के क्षेत्र में कम लागत वाले विश्वविद्यालय का चुनाव करे ।

यूनिवर्सिटी का चयन