Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023: Notification OUT for 350 Post, Apply Online

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए नेवी कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार Navy Coas Gaurd Bharti 2023 के अंतर्गत विभिन्न पदों Navik General Duty (GD) Navik Domestic Branch (DB), Yantrik के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 8 सितंबर 2023 से 22 सितंबर 2023 तक भर सकते हैं। Coast Guard Yantrik (GD DB) Recruitment 2023 की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023
नोट- लेख के अंत में हम आपको Coast Guard Yantrik Notification 2023 सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

Coast Guard Yantrik Notification 2023

जी हां! दोस्तों अब अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का समय आ गया है। आप अपना भविष्य इंडियन नेवी में एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ सुंदर भविष्य निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए आप Indian Coast Guard के अंतर्गत निकली गई बंपर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करके सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना साकार कर सकते हैं। आज की पोस्ट में हम आपको Indian Coast Guard में जनरल ड्यूटी, डोमेस्टिक नाविक तथा यांत्रिकी के विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, लगने वाली फीस, महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि की विस्तार से जानकारी पाने हेतु इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। आप आवेदन करने से पहले Coast Guard Yantrik Notification 2023 का अवलोकन अवश्य कर ले।

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Overview

Artical NameIndian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023
Advt. No.01/2024 BATCH
OrganisationJOIN INDIAN COAST GUARD
Post NameGD, DB, Yantrik
Job TypeGovernment job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy350
Apply ModeOnline
Online Apply Date08-09-2023 to 22-09-2023
Exam ModeCBT Online Exam
Exam CentreMension In Admit Card
Job LocationIndia
Official Websittejoinindiancoastguard.gov.in

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Notification

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक पद की भर्ती में विभिन्न पदों के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जनरल ड्यूटी सहित अन्य पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date08-09-2023
Last Date 22-09-2023 Till 05:30 Pm
Fee Payment & Form Submission Last Date22-09-2023
Form Corection DateNA
Admit CardBefore Exam
Exam Date (Stage I)January 2024
Exam Date (Stage II)April / May 2024

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Post Details

Post NameNumber Of Post
Navik General Duty GD260
Navik DB30
Yantrik60
TOTAL350

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Age Limit

Coast Guard Yantrik Notification 2023 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु की 01/05/2002 to 30/04/2006 के बीच होनी चाहिए। इस फॉर्म को 18 से 22 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे । इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 22 वर्ष

Fees

Coast Guard Navik Bharti 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

CategoryFees Structure
General / OBC / EWSRs.300/-
SC / STRs. 0/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

Indian Coast Guard Navik (GD DB) Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Post NameEligibility
Navik General Duty GD12th Pass with Physics / Mathematics
Navik DB10th Pass
Yantrik10th Pass with Engineering Diploma in Electrical / Mechanical / Electronics and Telecommunication.
TOTAL350

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • डिग्री/डिप्लोमा
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

Coast Guard Yantrik Salary

प्रारंभिक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद Salary
न्यूनतम सैलरी – 35,000/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी 50,000-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Selection Process

  • Merit List
  • Computer Based Online Screening Test
  • Written Text
  • Candidate’s Verification
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Final Result Declaration

How to Apply For Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023

  • Indian Coast Guard GD, DB Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर दिए गए Recruitment For Coast Guard Yantrik के अंतर्गत बने Appy Now लिंक पर क्लिक करें|
  • अब New Registration पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर तथा GMAIL ID के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब आप अपने एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे ।
  • अब COAST GAURD Yantrik 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे ।
  • अब इसमें मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें साथी अपने फोटो व हस्ताक्षर को भी अपलोड कर दें ।
  • सबसे अंत में दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें ।
  • उपयोग के लिए प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

ऑनलाइन अप्लाई Activate on 08/09/2023
नोटिफिकेशन पढ़े यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: तो इस प्रकार से Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 के लिए आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा। रोज ऐसे ही ताजा सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

FAQ for Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023

भारतीय तटरक्षक 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

भारतीय तटरक्षक 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2023 है ।

इंडियन कोस्ट गार्ड 2023 की परीक्षा तिथि क्या है?

इंडियन कोस्ट गार्ड 2023 की प्रथम स्तर की परीक्षा दिसंबर 2023 में तथा द्वितीय स्तर की परिक्षा अप्रैल व मई 2024 में सम्पंन कराई जाएगी।

तटरक्षक 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 (तटरक्षक 2023) में आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 18-22 वर्ष होनी चाहिए ।

भारतीय तटरक्षक वेतन क्या है?

भारतीय तटरक्षक में नाविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए वेतनमान 25,000 रुपये से 28,000 रुपये प्रति माह, Yantrik 35,000 रुपये से 37,500 रुपये प्रति माह तथा सहायक कमांडेंट 48,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति माह है ।

यंत्रिक के लिए कौन पात्र है?

यंत्रिक के लिए इच्छुक उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

यांत्रिक की अंतिम तिथि क्या है?

यांत्रिक के लिए ओंलने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2023 है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *