MPPSC Notification 2024, Apply Online for 88 State and Forest Service Post

MPPSC Notification 2024: Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) ने State Services and Forest Services Examination 2024 के लिए कुल 88 पदों पर Notification जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल 88 जिलो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अनेक पदों पर भर्ती करेगा । आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 19 जनवरी 2024 से इसकी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से Online Apply कर सकते है।

इस भर्ती से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Important Dates, Eligibility, Age Limit, Last Date, Fees, Selection Process, Salary और How To Apply Online आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

MPPSC Notification 2024
नोट- लेख के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

MPPSC Notification 2024 Overview

OrganisationMadhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Post NameState Service / Forest Service
Salary: Pay Scale Per month Rs.15600-Rs 39100 or Rs 9300-Rs 34,800
Job TypeGovernment Job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy88
Apply ModeOnline
Last Date to Apply18 February 2024
Job LocationINDIA
Official Websittehttps://mppsc.mp.gov.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date29-01-2024
Last Date 18-02-2024 Till 05:00 PM
Fee Payment & Form Submission Last Date18-02-2024
Correction Date Start on22 January 2024
Last Date to Correction20 February 024
Admit Card20-04-2024
Exam Date28-04-2024

Application Fees

आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्लू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

General / Other StateRs. 500/-
MP Reserve CategoryRs.250/-
Portal ChargeRs. 40/- (Extra)
Correction ChargeRs. 50/-
Payment ModeCandidate can Pay Online Fee by Debit/Credit Card, UPI, Net Banking.

Age Limit

आवेदक के आयु के आयु की गणना 01/01/2024 से की जाएगी । Notification के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

Minimum Age21 years
Maximum Age40 years

Post Details, Eligibility & Qualification

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Post NameVacancyQualification
State & Forest Services88➤ Graduation

MPPSC Pre 2024 Exam Center District

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC Exam 2024 के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाये है जिसकी सूची हम आपको उपलब्ध करा रहे है |

Exam City List-1Exam City List-2Exam City List-3
इन्दौरनीमचश्योपुर
उज्जैनपन्नासतना
उमरियाबडवानीसागर
कटनीबालाघाटसिवनी
खण्डवाबैतूलसीधी
खरगौनभिण्डसीहोर
ग्वालियरभोपालहरदा
गुनामंडलहोशंगाबाद
छतरपुरमंदसौरअशोक नगर
छिंदवाड़ामुरैनाबुरहानपुर
जबलपुररतलामडिन्डोरी
झाबुआराजगढअनूपपुर
टीकमगढरायसेनअलीराजपुर
दतियारीवासिंगरोली
दमोहविदिशाआगर मालवा
देवासशहडोलनिवाड़ी
धारशाजापुर
नरसिंहपुरशिवपुरी

Required Documents

  • Class 10th certificate and mark sheet.
  • 12th Marksheet
  • Degree/Diploma
  • ID proof in original.
  • Domecial Certificate
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photos

Selection Process

The Selection process For MPPSC Recruitment 2024 is Given Below-

  • Phase-1: Prelims Exam
  • Phase-2: Mains Exam
  • Phase-3: Documents Verification
  • Phase-4: Interview/Personality Test
  • Phase-5: Final Selection (अंतिम चयन)

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024

झारखंड पुलिस भर्ती 2024

रेलवे लोको पायलट (ड्राइवर) भर्ती 2024

झारखंड पुलिस भर्ती 2023-24

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024

How to Apply Online for MPPSC Recruitment 2024?

To Online Apply For MPPSC Recruitment 2024 Follow These Simple Steps-

  • Read MPPSC Notification 2024 Before Applying.
  • Goto Official website mppsc.mp.gov.in” OR Click On Direct Link Given Below.
  • Click on Register Button.
  • Fill Application Form and Upload Importante Documents.
  • Login With Application No.& Password.
  • Pay Requried Fees as your Category.
  • Click on “SUBMIT” Button.
  • Now Print Your Application Form on A4 size Paper.

Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
Edit Form (After Payment)Click Here
Notification PDFDownload Now
Official WebsiteMPPSC Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे
Join Telegram Channelटेलीग्राम

अंत में: इस पोस्ट में हमने MPPSC Notification 2024 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है । आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, Sarkari Result, सरकारी नौकरी आदि की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या MPPSC Notification 2024 जारी हो चुका है?

जी हाँ, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC Notification 2024 को 30 दिसंबर 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

MPPSC Recruitment 2024 के ऑनलाइन फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

MPPSC Pre Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी है । सभी पात्र उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा कर आवेदन पत्र भर सकते है।

MPPSC Pre Vacancy 2024 में फॉर्म भरने की Last Date क्या है?

MPPSC Pre Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 है। पात्र उम्मीदवार मध्यरात्रि 11:59 बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

MPPSC 2024 में Correction की Date क्या है ?

MPPSC 2024 में यदि आपके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आप 22 जनवरी से 20 फरवरी 2024 तक फॉर्म में सुधार कर सकते है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *