RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Notification Out, Apply Online

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने Vidhi Rachnakar के कुल 09 रिक्त पदों पर Notification जारी कर Online Form आमंत्रित किये है। राजस्थान विधि रचनाकार की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के सभी इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 5 जनवरी 2024 से राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से Online Apply कर सकते है।

RPSC की इस भर्ती से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Eligibility, Age Limit, Last Date, Exam Dates, Fees, Selection Process, Salary और How To Apply Online आदि की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है ।

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024
नोट- लेख के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Overview

Advt. No.08/2023-24
OrganisationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameVidhi Rachnakar
Job TypeGovernment Job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy09
Salary: Pay ScaleRs. 15600 – Rs. 39100/-
Apply ModeOnline
Last Date to Apply04 Feb 2024
Job LocationRajasthan
Official Websittehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date05-01-2024
Last Date 04-02-2024
Fees pay & Form Submission Last Date04-02-2024 Till 11:59 PM (Midnight)
Admit Card Date15 Days Before Exam
Exam DateAs per Schedule

Application Fees

आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –

CategoryFees
General / Other StateRs. 600/-
OBC/ BCRs. 400/-
SC / STRs. 400/-
Correction Fees Rs. 500/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

Age Limit

Notification के अनुसार आयु की गणना 01/01/2025 से की जाएगी तथा आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

Minimum Age21 Years
Maximum Age40 Years

Post Details, Eligibility & Qualification

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

Name of Post Vacancy Qualification 2023
Vidhi Rachnakar09➤ LLB
➤ English and Hindi as the Subject in BA Exam
➤ Knowledge of Rajasthani Culture.

Required Documents

  • Class 10th certificate and marksheet.
  • 12th
  • LLB Degree
  • ID proof in original.
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Domecial Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photos

Selection Process

The selection process for RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 is Begen Below-

  • Phase-1: Written Exam .
  • Phase-2: Personal Interview
  • Phase-3: Merit List
  • Phase-4: Document Verification
  • Phase-5: Final Selection (अंतिम चयन)

How to Apply For RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024

To Online apply for RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Follow these simple steps given below-

  • First Read the RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Notification Before Applying.
  • Visit Official website rpsc.rajasthan.gov.in/ .
  • Click on ‘Register Now’ Button.
  • Fill the Given Online Registration Form.
  • Now Login With User Name & Password.
  • Fill Application Form.
  • Upload All Required Importante Documents.
  • Upload Your Recently Passport size Colour Photograph & Signature.
  • Pay Requried Fees as Your Category.
  • Click on “SUBMIT” Button to submit Your Data Entered.
  • Now Take a Print of Your Application Form .

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteRPSC Official Website
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे
Join Telegram Channelटेलीग्राम

अन्य लेटेस्ट फॉर्म

Patna High Court District Judge Recruitment 2023

IOCL Apprentice Recruitment 2023

Bihar STET 2024 Notification PDF Download, Apply Online

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24

SSC GD भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

ISRO NRSC Technician B Recruitment 2023 

अंत में: इस पोस्ट में हमने RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करा दी है । आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, Sarkari Result, सरकारी नौकरी आदि की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

RPSC विधि रचनाकार भर्ती 2024 कब आएगी?

राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसके अंतर्गत RPSC विधि रचनाकार पद के लिए 05 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू है | सभी इच्छुक व पात्र उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट “rpsc.rajasthan.gov.in” से ऑनलाइन अवेदन फॉर्म भर सकते है।

आरपीएससी विधि रचनाकार भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की Last Date क्या है?

आरपीएससी विधि रचनाकार भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2024 निर्धारित की गयी है। पात्र उम्मीदवार मध्यरात्रि के 12:00 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है ।

RPSC Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

RPSC Recruitment 2024 के अंतर्गत विधि रचनाकार के कुल 09 पदों पर भर्ती निकाली गयी है । इसके लिए सभी इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 04 फरवरी 2024 तक Online Apply कर सकते है।

Vidhi Rachnakar RPSC Qualification क्या होनी चाहिए ?

RPSC Vidhi Rachnakar में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास एलएलबी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने बीए में हिंदी अथवा अंग्रेजी विषय के साथ डिग्री प्राप्त की हो । उम्मीदवारों को देवनागरी में लिखने का ज्ञान और राजस्थान के कल्चर का ज्ञान भी होना चाहिए।

Leave a Comment