SSC CPO PET PST Admit Card 2023 and Physical Test Date

SSC CPO PET PST Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर CPO-2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) तथा शारीरिक मानक परीक्षण (PST) हेतु 08 नवम्बर 2023 को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसके लिए 14 नवंबर 2023 से PET/PST परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने SSC CPO 2023 Tier-1 exam की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है वे उम्मीदवार सभी क्षेत्र के लिए नीचे दिए गए लिंक से अपना SSC CPO PET PST Admit Card download कर सकते है ।

SSC CPO PET PST Admit Card 2023

SSC CPO PET PST Admit Card 2023- Overview

Post NameSub-Inspector (SI) in Delhi Police and CAPF
वर्ष 2023
विभाग का नामStaff Selection Commission
कुल पदों की संख्या 1876
Job LocationIndia
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
होम पेजयहाँ क्लिक करे

महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)

EventDate
Application Start On22-07-2023
Application form Last Date15-08-2023
SSC CPO 2023 Admit Card Date25-09-2023
प्रवेश पत्र जारी4 days before the Exam Date
Tier-1 Exam Date03rd to 06th October 2023
Tier-1 Result Date
SSC CPO 2023 PET PST Date14 -11-2023

Post Details, Eligibility & Qualification

Age Limit: उम्मीदवारों के आयु की गणना 01-08-2023 से की जायेगी | आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है |

Post NameVacancyQualification
Sub-Inspector (CAPF/ Delhi Police)1876Graduation Complete

SSC CPO 2023 Selection Process

The Selection Process of SSC CPO Vacancy 2023 is the order wise list for selection of candidates-

  • Phase-1: Computer Based Test Tier-I
  • Phase-2: Physical Efficiency Test (PET)
  • Phase-3: Tier-II CBT Written Exam
  • Phase-4: Document Verification
  • Phase-5: Medical Examination

How to Download SSC CPO PET PST Admit Card 2023

SSC CPO SI Admit Card 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए आसान से स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने राज्य के अनुसार दिए गए डायरेक्ट लिंक के ऊपर क्लिक करें।
  • अथवा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने SSC CPO Admit Card 2023, Hall Ticket Download करने का एक नया पेज खुल जाएगा।

यहां पर आप कुल तीन प्रकार से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • पहला– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि के माध्यम से
  • दूसरा – अपने रोल नंबर तथा जन्मतिथि के द्वारा तथा
  • तीसरी विधि – अपने नाम, पिता का नाम तथा जन्म तिथि के माध्यम से
  • अब आप यहां पर अपनी सुविधानुसार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर अथवा नाम दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर नीचे दिए गए Download Admit Card For SSC CPO SI 2023 वाले बटन पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |
  • अब इसे A4 साइज पेपर में प्रिंट कर लें |

SSC CPO Admit Card 2023 Download Direct Link

State NameDirect Download Link
SSC Central RegionClick Here
Madhya PradeshClick Here
NR Delhi RegionClick Here
Other RegionClick Here
ज्वाइन WhatsApp Groupअभी ज्वाइन करे
Home PageClick Here

FAQ (अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्न)

क्या एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड 2023 आउट हो गया है?

एसएससी ने 08 नवम्बर 2023 को सभी रीज़न के लिए एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा में आयोग द्वारा सफल घोषित किये गए है वे अपना प्रवेश पत्र ssc की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।

SSC CPO PET PST परीक्षा 2023 में कब कराई जाएगी

SSC CPO 2023 Tier-1 exam पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को 14 नवम्बर 2023 से PET PST Physical Test के लिए बुलाया जायेगा।

एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करे

जिन छात्रों ने एसएससी सीपीओ 2023 परीक्षा पास कर ली है वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट @www.ssc.nic.in पर जा कर शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *