UPPSC APS Recruitment 2023 Notification Out For 328 Post, Apply Online

UPPSC APS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं। UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 के लिए कुल 328 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है।

UPPSC APS Recruitment 2023 में (अपर निजी सचिव) पद के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 19 सितंबर 2023 से इसकी अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। UPSC APS Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPPSC APS Recruitment 2023

UPPSC APS Recruitment 2023 Notification के अनुसार 19 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन अप्लाई शुरू हों चुके है जो की अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2023 तक चलेंगे । आगे हम इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे-Eligibility & Qualification, Application Fees, Age Limit, Important Dates, Salary आदि की सभी जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे है | पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े |

नोट- लेख के अंत में हम आपको UPPSC APS Recruitment 2023 के Notification सहित महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।

UPPSC APS Recruitment 2023 Overview

Artical NameUPPSC APS Vacancy 2023
Advt. No.A-5/E-1/2023
OrganisationUttar Pradesh Public Service Commission
Post NameAdditional Private Secretary
Job TypeGovernment job (सरकारी नौकरी)
Total Vacancy328
Apply ModeOnline
Online Apply Date19/09/2023 to 02/11/2023
Exam ModeWritten Exam
Exam CentreMention In Admit Card
Job LocationUttar Pradesh
Official Websittehttps://uppsc.up.nic.in/

Important Dates

आयोजन महत्वपूर्ण तारीख
Apply Online Start Date19-09-2023
Last Date 02-11-2023
Fee Payment & Form Submission Last Date02-11-2023
Form Corection Date After Final Submit02-11-2023
Admit CardBefore Exam

Aplication Form Fees

UPPSC APS Recruitment 2023 में आवेदन पूर्ण करने हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्लूएस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है ।

For Group A Post
General / OBC / EWSRs.125/-
SC / ST/ Rs.65/-
Physical Handicap CandidatesRs.25/-
Payment ModeYou Can Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking And UPI Mode.

Age Limit

UPPSC APS Recruitment 2023 की इस भर्ती के लिए आवेदक के आयु की गणना 01/07/2023 से की जाएगी। UPPSC APS Application Form 2023 भरने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। UPPSC APS Notification 2023 के नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष

UPPSC APS Recruitment 2023 Vacancy Details

Post NameTotal Post
Additional Private Secretary328

Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

UPPSC APS Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

पद का नाम AUPPSC APS Eligibility & Qualification
UPPSC Additional Private Secretary➤ Graduation Complete  (Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India).

Required Documents

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • PET 2022 Score Card
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी

UPPSC APS Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection

UPPSC APS Recruitment 2023 Salary

UPPSC APS Salary
न्यूनतम सैलरी –  9,300–/-रुपये प्रति माह
अधिकतम सैलरी – 34,800-/ रुपये प्रति माह
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अन्य भत्ते दिए जाते है

How to Apply For UPPSC APS Recruitment 2023

UPPSC APS Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन फार्म को कुल तीन चरणों में विभाजित किया गया है। जिसकी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

भाग 1 ओटीआर रजिस्ट्रेशन

  • UPPSC APS Recruitment 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास OTR पंजीकरण संख्या होना आवश्यक है।
  • यदि आपके पास OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तब आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीआर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर ले।
  • OTR का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद अब आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए Additional Private Secretary Recruitment 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।

भाग 2 आवेदन फार्म के लिए रजिस्ट्रेशन करें

  • अब आपके सामने UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन का पेज खुल जाएगा।
  • अब आप सबसे पहले एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
  • अब पेज पर दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन करें।
  • और अपना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट करें।

भाग 3 आवेदन फॉर्म पूर्ण करें और पेमेंट करें।

  • UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने UPPSC APS Application Form 2023 खुल जाएगा।
  • अब इस आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से भरें।
  • इसमें मांगी के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा
  • इसके भविष्य में उपयोग हेतु प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले

UPPSC APS Recruitment 2023 Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

UPPSC APS Apply OnlineClick Here
UPPSC APS Notification 2023 PDFHindi | English
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
होमपेज यहाँ क्लिक करे
ज्वाइन WhatsApp अभी ज्वाइन करे

अंत में: इस पोस्ट में हमने UPPSC APS Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारिय उपलब्ध करा दी है | आवेदन करने से पूर्व आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर ले । रोज ऐसे ही Latest Job, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

अन्य सरकारी नौकरियां

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023

Uppsc Staff Nurse Vacancy 2023 स्टाफ नर्स वैकेंसी 2023

UPPSC Staff Nurse Ayurveda Recruitment 2023

1- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023
2- MP Metro Rail Recruitment 2023

* महत्वपूर्ण सूचना *
Sarkari Naukari, Sarkari Result, Admit Card व अन्य सभी Government Job से सम्बंधित पूरी सही व सटीक जानकारी के लिए आप Google में हमेशा SARKARI JOB SABHA लिख कर सर्च करे |

हमारी ऑफिसियल वेबसाइट SARKARIJOBSABH.COM ही है

UPPSC APS Recruitment 2023- FAQ

UPPSC APS Recruitment 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे।

UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितम्बर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है| इच्छुक अभ्यर्थी UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जा कर आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

UPPSC APS Application Form 2023 में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर से बढ़ा कर 02 नवम्बर 2023 कर दी गई है ।

UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्रोत विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की उपाधि होनी चाहिए ।

UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

UPPSC APS Recruitment 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए । नियमानुसार अलग अलग जाति समूहों को आयु में छुट भी प्रदान की जाएगी ।

UPPSC APS Recruitment 2023 की Official Website क्या है

UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 का फॉर्म भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ है।

यूपीपीएससी 2023 में कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 के लिए 328 रिक्तियां घोषित की हैं। इन रिक्तियों के लिए अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment